महंगाई और आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के सामने अब बिजली संकट खड़ा हो गया है। पड़ोसी मुल्क में सोमवार को बड़ा पावर कट हो गया है। इस्लामाबाद, लाहौर और कराची जैसे शहर अंधेरे में डूब गए।
ऊर्जा मंत्रालय ने कहा कि नेशनल ग्रिड सुबह 7:34 बजे डाउन हो गई। इसके चलते पावर सिस्टम फेल हो गया। मंत्रालय ने कहा कि सिस्टम को सुधारने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है।
12 घंटे में ठीक होगा पावर ग्रिड
ऊर्जा मंत्री खुर्रम दस्तगीर ने जिओ न्यूज को बताया कि पाकिस्तान में सर्दियों के दौरान बिजली बचाने के लिए पावर जनरेशन यूनिट्स को बंद रखा जाता है।
सुबह साढ़े सात बजे के करीब जब सिस्टम को ऑन किया गया तो उत्तरी पाकिस्तान के इलाके की वोल्टेज में कई फ्लक्चुएशन यानी बदलाव हुए। फिर एक के बाद एक पूरा सिस्टम ठप पड़ गया। खुर्रम ने कहा है कि पावर ग्रिड को रिस्टोर करने में 12 घंटे लगेंगे।
कई जगह सिस्टम को रिस्टोर करने का काम शुरू
पाकिस्तान के मीडिया हाउस डॉन के मुताबिक पेशावर और इस्लामाबाद में सिस्टम को रिस्टोर करने का काम शुरू किया जा चुका है। वहीं एक अधिकारी ने बताया कि पूरे पाकिस्तान में 117 पावर ग्रिड बिना बिजली के हैं।
वहीं जिओ न्यूज के मुताबिक, क्वेटा इलेक्ट्रिक सप्लाई कंपनी ने बताया कि बलूचिस्तान के 22 शहरों में सुबह से बिजली नहीं है। यहां गुड्डू से क्वेटा के बीच 2 सप्लाई लाइन में गड़बड़ी आई है।
पिछले साल 12 घंटे तक गुल रही थी बिजली
पाकिस्तान में पिछले चार महीने में ये दूसरी बार है जब पूरे देश का पावर ग्रिड इस तरह से ठप हो गया हो। पाकिस्तान की सरकार ने इसी साल नया एनर्जी प्लान बनाया था। हालांकि इसे लोगों ने मानने से इंकार कर दिया था।
इस प्लान का विरोधी करने वाले लोगों में ज्यादातर कारोबारी थे।ट्रेड यूनियन के लीडर नोमान अब्बास ने भास्कर से कहा- गरीब और गरीब होता जा रहा है और कारोबार पहले ही खत्म होने की कगार पर है। मैं सरकार से पूछना चाहता हूं कि क्या वो रैलियों में इस्तेमाल होने वाले विमानों और हेलीकॉप्टरों को रोकेंगे?
पिछले साल अक्टूबर में भी पाकिस्तान में बड़ा पावर कट हुआ था। तब कराची, लाहौर जैसे शहरों में करीब 12 घंटे तक बिजली गुल रही थी।