म.प्र. शासन के पूर्व गृह मंत्री, पूर्व सांसद, पूर्व अध्यक्ष (म.प्र.ओलंपिक संघ) स्व. पंडित नन्दकिशोर शर्मा की ९८ वीं जयंती स्थानीय गुजरी चौक में स्थित प्रतिमा स्थल बाल उद्यान में २४ दिसंबर को प्रात: ११ बजे जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों व गणमान्यजनों की मौजूदगी में मनाई गई। इस मौके पर सर्वप्रथम उपस्थितजनों ने स्व. पं. श्री शर्मा की प्रतिमा व छायाचित्र के समक्ष पूजन-अर्चन कर श्रध्दासुमन अर्पित किये जिसके पश्चात राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों व गणमान्य नागरिकों ने उनके साथ बिताये पलों एवं उनकी कार्यशैली का बखान करते हुए उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान उपस्थितजनों ने कहा कि बड़े भाऊ पं. नंदकिशोर शर्मा हमारे जिले व प्रदेश के संरक्षक रहे, उन्होने अपना जीवन कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिये समर्पित किया और बड़े भाऊ को पूरे प्रदेश भर में कांग्रेस का टे्रनिंग स्कूल के रूप में जाना जाता था और यह कहा जाता था कि प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता को उनसे सीखकर आना चाहिये, वे प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सहित कई पदों पर रहे एवं लगातार विधायक व सांसद रहे है, उनका कार्यकाल निश्चित रूप से प्रेरणादायी है और आने वाली पीढ़ी लंबे समय तक उन्हें याद करेगी, वे हमारे प्रेरणास्रोत है, उनके जन्मदिवस के अवसर पर हम उन्हे श्रध्दांजली अर्पित करते हुए नमन करते है। विदित हो कि पूरे प्रदेश में ‘बड़े भाऊÓ के नाम से पहचाने जाने वाले स्व. पं. श्री शर्मा ने अपनी कर्मभूमि पर कार्य करते हुए लालबर्रा की सरजमीं का नाम बालाघाट व भोपाल से लेकर दिल्ली तक रौशन किया और अपने ५० सालों के राजनीतिक जीवन में क्षेत्रीय जनता को भयमुक्त व भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन प्रदान किया और स्व. शर्मा जी का जीवन पारदर्शितापूर्ण व गांधी विचारधारा पर आधारित था जिसमें विशेष रूचि लेकर खेलों व सामाजिक-धार्मिक गतिविधियों को प्रोत्साहित कर ग्राम में भाईचारा-प्रेम व सद्भावना भरा माहौल तैयार किया एवं क्षेत्र को एक सही दिशा व दशा प्रदान की जो आज की राजनीति के लिये मील का पत्थर साबित हो रहा है।