नगर के कटंगी रोड़ स्थित विश्रामगृह में २९ मई को क्षेत्रीय विधायक विवेक पटेल के द्वारा प्रेसवार्ता आयोजित कर विभिन्न विषयों पर अपनी बातें रखी गई। जिसमें सोशल मीडिया पर पूर्व मंत्री प्रदीप जायसवाल के द्वारा लगाए गए आरोप पर भी सफ ाई देते हुए कहा कि पूर्व मंत्री का यह डिप्रेशन है जो नुकसान के कारण सामने आ रहा है। वहीं नगर पालिका के द्वारा अवैध प्लाटिंग ,शिवधाम पुलिया सहित अवैध रेत उत्खनन परिवहन से हो रही रेत चोरी के विषय को लेकर अपनी बातें रखी गई। इसमें जिला प्रशासन पर जिले के एवं महाराष्ट्र के रेत ठेकेदारों से मिलीभगत होने का भी आरोप लगाया गया। इस अवसर पर पूर्व नपा उपाध्यक्ष अनीश बेग ,राहुल गांधी विचार मंच जिला अध्यक्ष जावेद अली, जनपद सदस्य जितेन्द्र राजपूत,सुदेश सोनी,अनिल पिपरेवार,राजकुमार चौधरी,चिंटू जैन, विवेक जूझार, उज्जवल गौतम, ऋतिक गौतम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
हमने चुनाव में कहा था क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन नहीं होने देंगे
विधायक विवेक पटेल ने कहा कि विधायक बनने के बाद ६ ऐसे मुद्दे और समस्या थी जिस पर चर्चा करने की जरूरत थी। हमने चुनाव में कहा था क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन नहीं होना चाहिए । साथ ही जो काम शुरू हो रहे हैं क्षेत्र में वह मेरी जवाबदारी है। वहां जाकर देखने अधिकारी बुलाते हैं तो भी जाता हूं और सिर्फ यही देखता हूं की गुणवत्ता पूर्वक कार्य समय सीमा में होना चाहियें। लगातार देख रहा हूं की अनेकों मुद्दे सामने आ रहे हैं उस पर भी निरंतर हल निकालने का प्रयास किया जा रहा है। क्योंकि क्षेत्र के लोग विभिन्न समस्याओं से परेशान हैं। अवैध रेत उत्खनन हो रहा है जबकि हर किसान को जिसके ग्राम में नदी है उसे १० घन मीटर रेत लेने का अधिकार है। अभी पर्यावरण की टीम क्षेत्र में आई थी ६ जगह बैठक की गई और वहां पर लोगों की बातें सुनी गई । जहां लोगों ने कह दिया है कि वहां पर घाट स्वीकृत ना हो क्योंकि पहले हुए थे तो किसी के द्वारा पर्यावरण का ध्यान नहीं रखा गया। और कोई काम नहीं किया ६ स्थान पर विरोध हुआ की घाट स्वीकृत ना हो हम ग्रामीणों के साथ है। श्री पटेल ने कहा कि यदि आप देख तो विधिवत में घाट का टेंडर हुआ रकबा मिला ऐसे ३० घाट स्वीकृत हुए जो वैध है । परंतु अब जो घाट स्वीकृत नहीं है वहां से रेत निकाल रहे है तो यह अवैध उत्खनन है ३ मी. बोला जाता है और ४ हेक्टेयर से ज्यादा रेत निकलती है । इसमें माईनिंग विभाग और पुलिस इन्हें रोकना चाहिए किंतु यह काम नहीं कर रहे है फ्लाइंग एस्कॉर्ट में ठेकेदार के गुंडे घूम रहे हैं। हमने कह दिया है कि ऐसा नहीं चलेगा और वहां भी रॉयल्टी की जगह पर्ची काटी जा रही है जो बिल्कुल अवैध है। जब मैं ग्रामीण क्षेत्र में जाता हूं तो वहां ग्रामीणजन खुश है कि पहला विधायक है जो हमारे साथ खड़ा है । इसके पहले किसी विधायक ने प्रयास क्यों नहीं किया की नदी पर्यावरण और रेत को बचायें । कहीं ना कहीं इसके पहले हमने श्री पाठक के माइक से सुना है कि यह पहले के विधायक उनके पार्टनर थे जिसमें झगड़ा हुआ यह रिकॉर्डिंग है। इसके पहले नदी की पार काटे थे किसानों के खेत में रह जाती थी हमने उसे बंद करवाया सभी खुश है।
पूर्व मंत्री का डिप्रेशन है जो सोशल मीडिय़ा में जो ऐसा लिख रहे है
विधायक विवेक पटेल ने पूर्व विधायक प्रदीप जायसवाल के लगाए आरोप रेत घाट से ३०० रुपए प्रति टे्रक्टर लेने के मामले में कहां की वह जिम्मेदार व्यक्ति जिसे शासन ने खनिज मंत्री बनाया वह जो इसमें पार्टनर रहा है वह कहते हैं कि विधायक सिकंद्रा गया जबकि एक माह हमारे जाने से घाट बंद रहा। अभी पूर्व विधायक घर पर है वह क्यों नहीं गए यह खुद लिख रहे हैं अपने हाथ से दुर्भाग्य है मैं वहां किसान को बचा रहा था और यह लिख रहे हैं कि विधायक पैसे ले रहा है दम है तो आये और उसके बाद हम क्षेत्र में इधर उधर लगातार घूम रहे हैं। यह उनकी तकलीफ है मेरे घूमने से इनका नुकसान हो रहा है रेत चोरी नहीं हो रही है फ्रस्ट्रेशन दिख रहा है । इनके एक व्यक्ति ने लिखा तो टीआई ने उसे उठाया तो यह खुद को लिखना पड़ रहा है यह पूर्व मंत्री का डिप्रेशन है ऐसा कुछ रहता तो मैं क्यों जाता विरोध क्यों करता। यह तो २० साल से विधायक रहे जब सबसे ज्यादा रेत चोरी हुई । उसके बाद भी खनिज मंत्री खनिज अध्यक्ष रहे इन्होंने क्या किया । प्रशासन ने अपना काम नहीं किया तो हमें आगे आना पड़ा मेरे पास घाट की सूची और रकबा रिकॉर्ड है।
मेरे कार्यकाल में जो काम विधानसभा में होगा उसे देखना मेरी जवाबदारी
विधायक विवेक पटेल ने पूर्व विधायक प्रदीप जायसवाल के बयानों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान थे । अभी मोहन यादव है मेरे कार्यकाल में जो काम विधानसभा में प्रारंभ होगा तो यह मेरी जवाबदारी है उसे देखना। अधिकारी बुलाते हैं तो जाना प्रोटोकॉल है कौन जाएगा मैं नहीं तो मैं जब नगर पालिका अध्यक्ष था तो बहुत काम किया और जब हटा तो मेरे कई काम बचे थे । इंडोर स्टेडियम बगीचे के पीछे की सडक़ एक करोड़ की परंतु मैं कभी लौटकर नहीं गया। अब मेरी जगह जनता ने दूसरे को बैठा दी तो यह देखना उसका काम है मेरे समय का काम मेरा है। और बाद में दूसरे का इसमें पैसा शासन का है किसी के बाप का नहीं है ,मेरे समय काम शुरू हुआ तो मैं ही देखूंगा आज पुल बना रहे हैं शासन का काम हो रहा है । मैं शासन का प्रतिनिधि हूं अंग हूं विधायक होने के नाते तो देखता हूं कि मेरे कार्यकाल में अच्छा काम हो यह सब छोड़ दूं क्या हमारा उद्देश्य काम करवाना है।
अवैध प्लाटिंग करने वाले भूमाफिया पर प्रशासन कार्यवाही करें वरना विधानसभा में प्रश्र लगायेंगे
विधायक विवेक पटेल ने अवैध कॉलोनाइजर को लेकर कहा कि शासन का जब नियम आया है कि अवैध कॉलोनाइजर पर कार्यवाही करना है तो होनी चाहिए। क्योंकि वह प्लाट काट कर बेच कर चले जाते हैं लोग फि र इधर उधर घूमते रहते हैं उन्हें कोई सुविधा नहीं मिलती है। इन पर कार्यवाही हो यदि कोई कॉलोनी बना रहा है तो उसमें प्लाटिंग करने वाले की जिम्मेदारी है कि वह बिजली पानी रोड की सुविधा बनाकर दे। ऐसे लोग जो केवल प्लाट काट कर बेच रहे हैं उन पर कार्यवाही हो एसडीएम करें यही हम चाहेंगे । क्योंकि यह शासन का काम है नियम से सब काम होने चाहिए और यदि जनता को असुविधा हो रही है तो एसडीएम को ध्यान देकर उनसे वसूली करनी चाहिए। देखने में आ रहा है कि बिना डायवर्शन के ही लोग धड़ल्ले से प्लाटिंग कर रहे हैं । उस पर भी हमारे अधिकारियों को ध्यान देना चाहिए क्योंकि जब अधिकारी ध्यान देगा तो वह अवैध प्लाटिंग नहीं रहेगी। श्री पटेल ने कहा कि अभी क्षेत्र में सरसों बेचने के लिए खरीदी केंद्रों में बारदाने नहीं थे। बहुत दिक्कत थी ऐसी ही अनेकों समस्याएं रहती है और हमसे जितना बनता है हम उतनी व्यवस्था बनाने का प्रयास कर रहे हैं।
शंकर तालाब बना नगर पालिका और उसको चलाने वालो के लिये नोट छापने का जरिया
विधायक विवेक पटेल ने कहां की हमें शहर में लगता ही नहीं की नगर पालिका हमारे नगर में है जबकि यह सेवा की संस्था है अभी गर्मी का समय है पहली बार ऐसा हुआ है की प्याऊ नहीं खुला। हमने वाटर कूलर अध्यक्ष रहते हुए लगाए थे परंतु आज ठंडा पानी के लिए बहुत दिक्कत है ,सफ ाई भी नहीं हो रही है लगातार लोग भटक रहे हैं सुनने वाला कोई नहीं है। अवैध कॉलोनी बन रही है बिना कारण के कर्मचारियों को बंद कर रहे हैं तो उसे ईपीएफ की राशि दो जबकि उन्हें भेदभाव से बंद कर रहे हैं। हमने देखा है १० वर्ष नगर पालिका में रहे हैं आज इतनी व्यवस्था बिगड़ गई है कि सुनने वाला नहीं है । स्ट्रीट लाइट के लाइट बंद है यह किसकी ड्यूटी है मैं जीतने के बाद गया था और ४ जून के बाद फि र जाऊंगा। यह जब मकान की स्वीकृति देते हैं तो बिना वाटर हार्वेस्टिंग के नक्शा पास नहीं होता है वह प्लान में रहता है और उसकी राशि वसूलने का नियम है । पर कुछ नहीं करते अभी पानी टंकी बन रही है वहां गड्ढा खोद के रख दिया है कभी भी हादसा हो सकता है। श्री पटेल ने कहा कि मैं भी अध्यक्ष था परंतु वर्तमान में दुर्भाग्य का विषय है कि तालाब नहीं भराया गया है । जबकि हमारे समय यह तालाब समय से पहले भरता था इसमें अधिकारियों की गलती है और वहां जो निर्माण कार्य हो रहा है उसमें भारी भ्रष्टाचार है । एक काम की दो राशि जारी हो रही है एक काम पूरा हुआ नहीं और दूसरा काम चालू कर दिया गया है । कुछ भी ठीक नहीं है केवल नगर पालिका में बैठे लोग कमाने की देख रहे हैं और यह जो तालाब नहीं भरे इस प्रकार की घोर लापरवाहियां चली आ रही है।
स्कुल में बच्चों को बैठक व्यवस्था नही होने पर पंचायत एजेंसी पर कार्यवाही करवायेंगे
विधायक विवेक पटेल ने कहा कि कोई भी शासकीय भवन की कार्य अवधि रहती है फं ड उसमें किस्तों में मिलता है और यदि कार्य समय पर ना हो तो जुर्माना होता है। इसमें समय पर काम करवाना विभाग का काम है। परंतु १६ जून से जो शिक्षण सत्र चालू हो रहा है उसमें बच्चों के बैठने की व्यवस्था हो जानी चाहिए और स्कूल समय पर बनना चाहिए। अभी दो सीएम राइज बना रहे हैं और यदि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही होती है तो जो भी हो उस पर विभाग को कार्यवाही करनी चाहिए। शिवधाम मोहल्ले में पुलिया क्षतिग्रस्त था एक पुलिया स्वीकृत हुआ था परंतु उसके पहले एक पुलिया बना दिया गया । अब पूर्व में स्वीकृत पुलिया भी वहीं पर बनाया जा रहा है जिसको लेकर ग्रामीणों का विवाद चल रहा है। परंतु इसमें हम यही चाहेंगे कि यह एक जनहित का मुद्दा है जनता की सुविधा से जुड़ा हुआ है तो जिस प्रकार से जनता चाहती है वैसा कार्य होना चाहिए।