मंगलवार की शाम करीब पांच बजे गर्रा रेलवे क्रासिंग के आगे जांच कर रही यातायात पुलिस को सूचना मिली कि बाइक सवार एक युवक पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन के बंगले के सामने सड़क पर गंभीर अवस्था में पड़ा है। जिसके बाद मौके पर पहुंची यातायात पुलिस ने युवक को उठाकर अस्पताल लेकर पहुंची। यहां पर कुछ देर में युवक ने दम तोड़ दिया। युवक किस तरह से सड़क पर गंभीर रुप से घायल हुआ है। इसकी जानकारी किसी को भी लग नहीं पाई है। जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक बुढ़ी में रहने वाला युवक विशाल पिता हेमराज उइके अपने बड़े भाई के साथ रह रहा था और मंगलवार की शाम गर्रा के तरफ बाइक से घुमने के लिए निकला था। इसी दौरान वह सड़क पर दुर्घटना का शिकार हो गया और उसकी मौत हो गई।