पूर्व विधायक किशोर समरिते ने प्रशासनिक अधिकारियों की लंच टाइमिंग पर उठाए सवाल

0

लाँजी पूर्व विधायक किशोर समरिते ने कार्यपालिका में कार्यरत अधिकारियों के लंच टाइमिंग पर बड़ा सवाल उठाते हुए व्यवस्थाओं में सुधार लाने की मांग की है। जहां उन्होंने कार्यपालिका के अंतर्गत आने वाले कलेक्टर, एसपी डीएफओ सहित जिले के 47 विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों की लॉन्चिंग टाइमिंग पर सवाल उठाते हुए इन अधिकारियों के ऊपर एक कंट्रोल बॉडी बनाने की मांग राज्य सरकार से की हैm पूर्व विधायक श्री समरिते का आरोप है कि एसपी, कलेक्टर सहित कार्यपालिका कार्यालयों में लंच टाइमिंग दोपहर 1:30 से 2 बजे तक का रहता है। जहां अधिकारी 1 बजे ही लंच करने घर चले जाते हैं जो दोपहर 3 बजे आते हैं, वही कभी-कभी लंच टाइमिंग में घर जाने के बाद अधिकारी अपने कार्यालय में वापस नहीं आते। जिसके चलते जनता के कई कार्य नहीं हो पाते और उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि जिले में यह व्यवस्था सदियों से चली आ रही है इसीलिए इस व्यवस्था में सुधार लाने के लिए राज्य सरकार को अधिकारियों के ऊपर एक कंट्रोल बॉडी बनानी चाहिए ताकि जनता को अपने कार्यों के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े और समय पर उनके कार्य हो जाए

वहीं उन्होंने बालाघाट में 3 नए जिले बनाकर, बालाघाट को संभाग बनाए जाने की मांग की है. मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान पूर्व विधायक श्री समरिते ने बताया कि बालाघाट में बैहर, वारासिवनी और लाँजी को जिला बनाकर जल्द से जल्द बालाघाट को संभाग घोषित करना चाहिए । क्योंकि यह जनता की वर्षों पुरानी मांग है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here