लांजी पूर्व विधायक किशोर समरीते द्वारा कुछ दिन पूर्व सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष और समाजसेवी राजेश पाठक के खिलाफ एक बयान दिया गया था जिसको लेकर ब्राह्मण समाज में आक्रोश देखा जा रहा है जिन्होंने पूर्व विधायक समरीते पर गलत बयान बाजी करने, प्रतिष्ठित व्यक्तियों का चरित्र हरण कर सुर्खियां बटोरने और ब्राह्मण समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है।
वहीं उन्होंने पूर्व विधायक समृति को उनके द्वारा लगाए गए आरोपों को प्रमाणित करने की बात कहते हुए आरोप प्रमाणित ना करने पर लिखित में सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने की मांग की है वहीं ऐसा ना करने पर भविष्य में कोई भी अप्रिय घटना होने की चेतावनी दी है।
पूरे मामले को लेकर सोमवार को आयोजित की गई पत्रकार वार्ता में सर्व ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों ने पूर्व विधायक समरीते पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाते हुए उनके ऊपर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
ब्राह्मण समाज के मुताबिक कुछ दिन पूर्व विधायक किशोर समरीते ने सर्व ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष व समाजसेवी राजेश पाठक पर 2 लाख गायों की हत्या करवाने सहित अन्य झूठे व बेबुनियाद आरोप लगाए थे जिसको लेकर ब्राह्मण समाज आक्रोशित है।