पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने ली पत्रकार वार्ता

0

पूर्व सांसद कंकर मुंजारे द्वारा अपने निजी निवास पर एक पत्रकार वार्ता ली गई और कहा कि जिस प्रकार से अभी कुछ दिनों से शहर में लाइट गुल हो रही है उसे देखकर उन्हें लग रहा है कि इस प्रकार से लाइट गोल होना कहीं ना कहीं ईवीएम मशीन में हेरा फेरी करने का संदेह उत्पन्न करता है जबकि देखा जाए तो अभी तक लाइट बार-बार गुल नहीं हो रही थी लेकिन इस प्रकार से बार-बार लाइट का आना-जाना उन्हें संदेह उत्पन्न करता है प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए कि वह इस प्रकार से बार-बार लाइट गोल ना करें भले ही प्रशासन ने मतगणना स्थल पर चाहे जैसी भी तैयारी कर रखी हो लेकिन इस प्रकार से लाइट गोल होना संदेह को उत्पन्न करता है

पूर्व सांसद कंकर मुंजारे के द्वारा 7 मई को अपने निज निवास पर एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया और उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से अभी कुछ दिन से शहर में बार-बार लाइट गुल हो रही है उसे देखकर उन्हें मतदान केंद्र में रखी ईवीएम मशीन को लेकर गड़बड़ी का संदेह हो रहा है क्योंकि इसके पहले पहले शहर में इस प्रकार से लाइट गुल नहीं हो रही थी और इस समय दिन में 3 से 4 बार जो लाइट गुल हो रही है उसे देखकर उन्हें मतगणना स्थल पर रखी ईवीएम मशीन को लेकर संदेह उत्पन्न कर रहा है वह प्रशासन से चाहते हैं कि यदि इस प्रकार से लाइट बार-बार गुल होते रहेगी तो कहीं ना कहीं वह मतगणना स्थल पर ईवीएम मशीन को लेकर संदेह उत्पन्न करेगी भले ही प्रशासन ने वहां जो भी व्यवस्था बनाई हो लेकिन इस प्रकार से लाइट गोल होना संदेह उत्पन्न करता है और वहीं पूर्व सांसद द्वारा रेलवे विभाग और जिला कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा पर भी सवाल खड़े किए कि जिस प्रकार से अंडरपास को लेकर बिलासपुर से जो क्रेन बुलाई गई थी वह परमिशन नहीं मिलने की वजह से वापस जा रही है जिसको लेकर उन्होंने कहा कि क्रेन को वापस नहीं जाना चाहिए बल्कि सबसे पहले यहां के अंडरपास का निर्माण को पूरा कर ही यहां से कोई भी क्रेन और मशीन बाहर जाना चाहिए , नहीं तो वह अपने समर्थकों के साथ आंदोलन करेंगे क्योंकि वह चाहते हैं की बरसात के पहले अंडरपास बनकर तैयार हो ताकि आम लोगों को इसका लाभ मिल सके
मशीन वापस जाएगी तो होगा आंदोलन –
श्री मुंजारे द्वारा वार्ता के दौरान यह कहा गया कि जिस प्रकार से सरेखा अंडरपास बनाने के लिए मशीन आई है और वह किन्हीं कारण से वापस जा रही है ऐसी उन्हें जानकारी लगी है जबकि वह चाहते हैं कि जब यहां के नाम से मशीन आई है और वह वापस जाने की जानकारी उन्हें मिल रही है तो वह मशीनों को वापस नहीं जाने देंगे क्योंकि अंदरपास बनना अत्यंत आवश्यक है जबकि पहले ही काम लेट शुरू हुआ है और अब यदि यह मशीन आने के बाद भी यदि वापस चले जाती है तो यह कहा नहीं जा सकेगा कि कब अंडरपास का काम होगा की नही इसलिए वह जिला कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा से भी यह मांग करते हैं कि मशीनों को वापस नहीं जाने दिया जाए और यदि मशीन वापस जाती है तो वह अपने समर्थकों के साथ मिलकर मशीन को लेकर आंदोलन करेंगे
बार-बार बिजली गुल होने से ईवीएम मशीन में हो सकती है गड़बड़ी –
श्री मुंजारे ने यह भी कहा कि जिस प्रकार से इन दिनों दिन में बार-बार बिजली गुल हो रही है उसे देखकर उन्हें यही लग रहा है कि जो मतगणना स्थल पर ईवीएम मशीन रखी गई है उनमें कहीं ना कहीं गड़बड़ी का उन्हें अंदेशा हो रहा है जिस प्रकार से लाइट दिन में दो से तीन बार जाकर आ रही है वह उन्हें संदेह उत्पन्न कर रही है जबकि पहले ऐसा नहीं होता था भले ही जिला प्रशासन द्वारा मतगणना स्थल पर व्यवस्थाएं बना ली गई हो लेकिन इस प्रकार से बार-बार दिन में बिजली जाना उनके लिए संदेह उत्पन्न करती है
जनता की मजबूरी है टिल्लू पंप से पानी खींचना –
श्री मुंजारे ने वार्ता में बताया कि जिस प्रकार से नगर पालिका द्वारा कुछ वार्डों में मोटर के माध्यम से पानी खींचा जा रहा है उन पर नगर पालिका के कर्मचारी कार्रवाई कर रहे हैं वह सरासर गलत है क्योंकि कहीं ना कहीं आज शहर की जनता को पानी नहीं मिल रहा है इसलिए शहर की जनता मजबूरी वश मोटरों के माध्यम से नालों की पाइपलाइन से पानी खींच रही है यदि नगर पालिका द्वारा शहर वासियों को पर्याप्त दिन में दो बार पानी दे देती तो किसी भी वार्ड वासी को मोटर से पानी खींचने की आवश्यकता नहीं पड़ती आज वही लोग मोटर से पानी खींच रहे हैं जिनके वार्ड में ना ही पर्याप्त पानी आ रहा है और ना ही नगर पालिका उन्हें फोर्स के साथ पानी दे रही है अब उन्हें मजबूरी बस मोटर लगाकर नगर पालिका की पाइपलाइन से पानी खींचने पड़ रहा है इसके लिए कहीं ना कहीं नगर पालिका ही जिम्मेदार है और जो नगर पालिका मोटर लाकर जो कार्रवाई कर रही है वह गलत है उन्हें पहले शहर वासियों को पर्याप्त पानी देना चाहिए उसके बाद कार्रवाई करना चाहिए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here