बालाघाट(पदमेश न्यूज़)। जनपद पंचायत बालाघाट के अंतर्गत आने वाले ग्राम लिंगा में कोरोना के समय कॉम्प्लेक्स परिसर में लगने वाले हाट बाजार गुजरी को कांप्लेक्स से हटाकर नदी किनारे रोड पर ले जाया गया था। तब से लेकर आज तक वह बाजार नदी किनारे रोड पर लग रहा है। जिससे जहां एक ओर उक्त मार्ग से आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं दूसरी ओर नदी पर पुलिया निर्माण के चलते कभी भी कोई अनहोनी होने का खतरा बना हुआ है।जिसे वापस कॉम्प्लेक्स परिसर में लगाए जाने की मांग ग्राम पंचायत लिंगा के सरपंच पंचों सहित अन्य ग्रामीणों द्वारा की जा रही है।अपनी इसी मांग को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर एक ज्ञापन सौपा है जिसमें उन्होंने उक्त जानकारी देते हुए उनकी इस मांग को जल्द से जल्द पूरा कराए जाने की मांग की है।लिंगा के ग्रामीणों ने पूर्व जनपद उपाध्यक्ष ओमकार राणे व ग्राम पंचायत लिंगा के सरपंच के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर पूर्व की भांति हाट बाजार को पुनः उसी जगह में यथावत लगाये जाने की गुंहार लगाई है।
पूर्व स्थान गुजरी पर लगाया जाए है बाजार-ओमकार राणे
ज्ञापन को लेकर की गई चर्चा के दौरान पूर्व जनपद उपाध्यक्ष ओमकार राणे सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि लिंगा के गुंजरी चौक में हाट बाजार लगने से ग्रामीणों को सब्जी सहित अन्य सामग्री खरीदने में सहुलियत होती थी। लेकिन नदी के पास मेन रोड पर हाट बाजार लगने से लिंगा लोहारा नाला में पुल निर्माण का कार्य चालू होने से बड़ा हादसा होने की संभावना बनी रहती है। लिंगा मार्ग से हट्टा होते हुये किरनापुर लांजी की ओर जाने के लिये वाहनों की आवा-जाही अधिक रहती है। जिससे दुर्घटना की संभावना बनी हुई है। जिससे ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणजनों ने पूर्व के स्थान पर ही बाजार लगाये जाने की मांग की है।