गुजरात में दूसरे चरण की वोटिंग के बीच एक बार फिर मौत का सौदागर जुमला गूंज रहा है। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मौत का सौदागर कहा है। वाघेला फिलहाल किसी राजनीतिक दल के साथ नहीं हैं, लेकिन उनके बेटे महेंद्र सिंह वाघेला कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे हैं।
गुजरात में सोमवार को दूसरे फेज में 93 सीटों पर वोटिंग चल रही है। इन पर 833 कैंडिडेट चुनाव लड़ रहे हैं। गुजरात में वोटिंग से जुड़ी हर अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें…
सबसे पहले मोदी पर शंकर सिंह वाघेला के बयान की 3 बड़ी बातें…
1. जनता व्यापार को समझने वाली है
वाघेला ने ABP न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘1 दिसंबर को गुजरात में हुई वोटिंग एंटी BJP और नीरस रही। 5 दिसंबर को भाजपा का भविष्य EVM में बंद हो जाएगा। गुजरात की जनता व्यापार को समझने वाली जनता है। उसका भविष्य क्या होना चाहिए वह जानती है।’
2. BJP इस बार हारने वाली है
उन्होंने कहा- 27 सालों गुजरात में शासन कर रही BJP ने सिर्फ हिंदू-मुस्लिम की राजनीति की है। बात का बतंगड़ बनाना, विकास की बात न करना सिर्फ बयानबाजी करना। इससे लोग ऊब गए हैं। इसलिए पार्टी इस बार गुजरात में हारने वाली है।
3. मार्केटिंग करना उनकी पुरानी आदत
जब वाघेला से पूछा गया कि प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर अपमान का आरोप लगाया है, क्या इस बात से चुनाव में फर्क पड़ेगा। इस पर वाघेला बोले- ऐसी मार्केटिंग करना इनकी पुरानी आदत है। खड़गे ने ये कहा, प्रियंका ने ये कहा, सोनिया ने मौत का सौदागर कहा। सोनिया ही नहीं, मैं भी कहता हूं कि मोदी मौत का सौदगर है। ये अहमदाबाद में गोधरा के शवों की शवयात्रा निकालने वाले थे। ये मौत का सौदागर नहीं तो क्या हैं।”