देश प्रदेश में जिस तरह महंगाई बढ़ रही है उससे आने वाले समय में आम लोगों को अपने परिवार के भरण पोषण के लिए बेहद संघर्ष करना पड़ रहा है। विगत वर्षों से आम लोगों को रोजमर्रा में उपयोग आने वाली सामग्रियों के दामों में लगातार वृध्दि हो रही है
महगाई के बढ़ते ग्राफ की बड़ी वजह पेट्रोल-डीजल के दामों में रोजाना बढ़ोत्तरी माना जा रहा है।
जिसके चलते महंगाई भी आसमान छू रही है और आमजनों का जीवनयापन करना कठिन हो गया है।
लालबर्रा मुख्यालय में मंगलवार को पेट्रोल ११८.११ रूपये प्रति लीटर, डीजल १०७.४८ रूपये प्रति लीटर एवं एक्स्ट्रा प्रीमियम पेट्रोल १२२.३७ रूपये बिका है इसी तरह गैंस व खाद्य पदार्थों के दामों में भी लगातार वृध्दि हो रही है जिसके कारण हर वर्ग बेहद परेशान है किन्तु सरकार पेट्रोल-डीजल, गैस व अन्य वस्तुओं के दाम कम करने की जगह बढ़ा रही है जिससे जनता का आक्रोश सरकार के प्रति बढ़ते जा रहा है।