पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, खाद्य तेल, प्याज सहित अन्य वस्तुओं की कीमतो में लगातार हो रही बेतहाशा वृद्धि के विरोध में मप्र कांग्रेस कमेटी द्वारा किए गए बंद का नगर में मिला जुला असर देखा गया। नगर बंद को लेकर सुबह से ही जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी नगर में घूमते रहे जहां उन्होंने बस स्टैंड से संचालित हो रही बसों को बंद कराया तो वही पीजी कॉलेज पहुंचकर छात्र छात्राओं को बाहर कर गेट बंद करवा दिया।
इसी तरह नगर में संचालित अन्य कोचिंग और ट्यूशन क्लासेस को भी बंद कराया गया इसके अलावा नगर में एक बाइक रैल निकालकर बंद के समर्थन में नारेबाजी की वहीं उन्होंने कुछ दुकानदारों को समझाइश देकर दुकानें बंद करवाई।
महंगाई के खिलाफ बुलाए गए इस बंद का दोपहर 12 बजे तक व्यापक असर देखा गया जहां दोपहर 12 बजे के बाद नगर के विभिन्न प्रतिष्ठान खुलते नजर आए ।
बंद के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की वही जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कलेक्टर कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें उन्होंने लगातार बढ़ती जा रही महंगाई पर अंकुश लगाने की मांग की।
इस दौरान बस यात्री अंकित श्रीवास्तव ने बताया कि वे चिचोली से आ रहे हैं और उन्हें खैरलांजी जाना है लेकिन बंद के चलते उन्हें बस नहीं मिल रही है बावजूद इसके भी वे बंद का समर्थन करते हैं
भोपाल फुटबॉल मैच खेलने गए खिलाड़ियों ने बताया कि वह भोपाल से मैच खेल कर आ रहे हैं और उन्हें गोंदिया जाना है फिलहाल बस बंद है जिसको लेकर वे बस का इंतजार कर रहे हैं लेकिन महंगाई के चलते वह भी इस बंद का समर्थन करते हैं
बस संचालक अब्दुल हनीफ ने बताया कि सुबह 5बजे बस स्टैंड से 1-2 बस रवाना की गई है लेकिन बंद को लेकर अब सवारी नहीं मिल रही है जिसके चलते लगभग 300 से 400 बसों के पहिए जाम है
वही कलेक्टर कार्यालय में सौपे गए ज्ञापन के संदर्भ में की गई चर्चा के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वेश्वर भगत ने बढ़ती हुई महंगाई को लेकर केंद्र व राज्य सरकार को दोषी ठहराते हुए केंद्र व राज्य सरकार पर 5 -6 उद्योगपति घराने को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया गया