बालाघाट कटंगी थाना अंतर्गत वारासिवनी रोड पर स्थित ग्राम उमरी पेट्रोल पंप से मोटरसाइकिल में पेट्रोल भरवा कर रोड पर आ रहे मोटरसाइकिल सवार को वारासिवनी की ओर से आ रही मोटरसाइकिल ने ठोस मार दिया। इस सड़क दुर्घटना मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति अशोक पिता भैयालाल हरिनखेडे 57 वर्ष ग्राम परसवाड़ाघाट थाना कटंगी निवासी घायल हो गया जिसे जिला अस्पताल बालाघाट में भर्ती किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अशोक हरिनखेडे अपने परिवार के साथ खेती करता है। खेती के अलावा अशोक हरिनखेडे अपने बेटे के साथ नागपुर में किसी कंपनी में काम करता है ।3 दिन पहले ही अशोक हरिनखेडे अपने साढू भाई के गांव ग्राम जाम कटंगी वास्तु के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आया था ।वास्तु के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अशोक हरिनखेडे अपने घर परसवाड़ा घाट आ गया था ।26 मई को 11:00 बजे करीब अशोक हरिनखेडे मोटरसाइकिल में अपने घर परसवाड़ा घाट से पुनः अपने साडू भाई के गांव ग्राम जाम जाने के लिए निकला था। कटंगी से वारासिवनी रोड पर स्थित ग्राम उमरी पेट्रोल पंप में मोटरसाइकिल में पेट्रोल भरवाने के बाद अशोक हरिनखेडे ग्राम जाम जाने के लिए पेट्रोल पंप से जैसे ही रोड पर आया उसी समय वारासिवनी की ओर से तेज रफ्तार से आ रही मोटरसाइकिल ने अशोक हरिनखेडे की मोटरसाइकिल को ठोस मार दिया। जिसमें अशोक हरिनखेडे गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अशोक हरिनखेडे को तुरंत ही कटंगी के अस्पताल में भर्ती किए थे ।जहां से प्राथमिक उपचार के बाद अशोक हरिनखेडे को जिला अस्पताल बालाघाट रेफर किया गया है।