परसवाड़ा थानांतर्गत चंदना रोड ग्राम भादूकोटा के पास पद्दी नाला की गोलाई में मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में एक युवक की मोके पर मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतक युवक दिनेश खण्डिलकर 25 वर्ष दुग्गलटोला उकवा निवासी है। घायल युवक निश्चय पिता समलसिह गोंड 24 वर्ष सोनपुरी उकवा निवासी को परसवाड़ा के अस्पताल से जिला अस्पताल रिफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 अक्टूबर को 12 बजे करीब दिनेश और निश्चय दोनों मोटरसाइकिल में अपने गांव से मंडला की ओर जाने निकले थे परसवाड़ा से मंडला की ओर जाते समय परसवाड़ा से चंदना रोड पर स्थित ग्राम भादूकोटा के पास पद्दी नाला की गोलाई में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर रोड किनारे पेड़ से टकरा गई ।
मोटरसाइकिल पेड़ से टकराने से युवक दिनेश की मौके पर ही मौत हो गई और निश्चय घायल हो गया दोनों को परसवाड़ा के अस्पताल लाया गया जहां से घायल युवक निश्चय को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बालाघाट रिफर किया गया है।