पेमेंट नहीं मिलने से कुशल श्रमिकों ने छोड़ा काम

0

कोरोना महामारी होने के बाद भी लोगों ने यह सोचकर काम किया कि काम करने से इस कोविड कॉल में उन्हें बहुत राहत मिलेगी, लेकिन पिछले दो माह से पेमेंट नहीं मिलने के कारण गौशाला निर्माण में लगे कुशल श्रमिकों को बहुत परेशान होना पड़ रहा है।

आपको बताये की चिचगांव पंचायत में गौशाला का निर्माण किया जा रहा है जिसमें कार्य करने वाले मजदूरों का भुगतान तो हो गया है लेकिन कुशल श्रमिकों का भुगतान होना लंबित है। अपना भुगतान पाने कुशल श्रमिक जनपद पंचायत के चक्कर काट रहे हैं।

जनपद पंचायत पहुंचे कुशल श्रमिक दिनेश पिछोड़े ने बताया कि गौशाला निर्माण में करीब 10 कुशल श्रमिक काम कर रहे थे उन्हें सिर्फ 2 सप्ताह का पेमेंट मिला है अप्रैल और मई माह का पेमेंट नहीं मिलने के कारण सभी कुशल श्रमिकों ने काम छोड़ दिया है।
बाईट – दिनेश पिछोड़े कुशल श्रमिक

जनपद पंचायत बालाघाट के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गायत्री कुमार सारथी ने बताया कि लेबर पेमेंट हो गया है, वही कुशल श्रमिकों का पेमेंट मटेरियल के साथ आता है जो 31 मार्च के बाद से नहीं आया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here