पेरिस ओलंपिक के आयोजकों ने कहा है कि साल (2024) में होने वाले इन खेलों के लिए टिकटों की कीमत कम रखी गयी है। इसमें सबसे सस्ते टिकट की कीमत 24 यूरो करीब 2011 रुपये रहेगी। सबसे कम कीमत के ये टिकट सभी 32 खेल स्पर्धाओं के लिए उपलब्ध रहेंगे। आयोजन समिति के अनुसार ओलंपिक खेलों के लिए कुल 10 लाख टिकट जारी किये जायेंगे जिसमें से आधे से अधिक की कीमत 50 यूरो तकरीबन 4200 रुपये से कम रहेगी। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अनुसार 2012 के लंदन ओलंपिक की तुलना में इस बार टिकटों की कीमत कम है। लंदन ओलंपिक में सबसे सस्ता टिकट 20 पाउंड का था। वहीं इस बारे में पेरिस आयोजन समिति के अध्यक्ष टोनी एस्टांगुएट ने कहा।, ‘‘यह हमारे लिए काफी अहम है, टिकट कम रहने से सभी के लिए ओलंपिक खेलों में पहुंचना आसान रहेगा। ’’