नगर के डेंजर रोड पर बायपास बनाने की तमाम अटकलों को दरकिनार कर डेंजर रोड पर बायपास बनाने का रास्ता साफ हो गया है। जहां जल्द ही सड़क का चौड़ीकरण कर बायपास का निर्माण कराया जाएगा। लेकिन वर्तमान समय में कछुआ गती से चल रहे बायपास निर्माण कार्य के चलते नगरवासियों को बायपास के लिए लंबे समय तक का इंतजार करना पड़ सकता है।
बायपास निर्माण के लिए सड़क किनारे के 450 पेड़ काटने की अनुमति मिले 3 माह से अधिक का समय बीत चुका है।। वही लगभग 1 माह से पेड़ों की कटाई का कार्य शुरू है जो अब तक पूरा नहीं हो पाया है ना तो अब तक 450 पेड़ काटे गए हैं और ना ही उसका परिवहन हो पाया है मतलब साफ है कि जब तक निर्धारित पेड़ों की कटाई उनकी छटाई और उनके परिवहन का कार्य पूरा नहीं हो जाता तब तक सड़क चौड़ीकरण का सपना महज एक सपना बनकर रह गया है और यदि सड़क निर्माण का यह कार्य ऐसे ही कछुआ गति से चलता रहा तो इस सपने को पूरा करने के लिए लंबे समय तक का इंतजार करना पड़ सकता है।
डेंजर रोड बाईपास निर्माण के लिए शासन द्वारा 450 पेड़ काटने की अनुमति जिला प्रशासन को दी गई है जहां वन विभाग द्वारा डेंजर रोड किनारे के वृक्षों को को काटने का कार्य जोरों पर किया जा रहा है पर देखा जा रहा है कि डेंजर रोड पर काटे गए कई वृक्षों में अब तक हैमरिंग नहीं की गई है वहीं रात के समय कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा चोरी किए जाने की बात भी सामने आ रही है। वही बात अगर नियम की करें तो वृक्षों को काटने के बाद वृक्षों के ठूठ पर मार्किंग और उसके हैमरिंग करने का नियम है लेकिन अब भी कई वृक्ष ऐसे हैं जिन्हें काटने के बाद मार्किंग और हैमरिंग नहीं की गई है।। जो धड़ल्ले से जारी पेड़ कटाई के चल रहे इस कार्य में कई सवालों को जन्म दे रही हैं।
वन विभाग परिवहन शाखा प्रमुख परवेज खान ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण के लिए 450 पेड़ काटने की अनुमति मिली है जिसमें से लगभग 17 पेड़ काटे जाने बाकी है अभी तक लगभग 65 घन मीटर लकड़ी निकाली जा चुकी है जैसे-जैसे कटाई हो रही है वैसे-वैसे उसका तुरंत परिवहन किया जा रहा है क्योंकि उक्त जगह में लकड़ियां चोरी जाने का डर है।इस वजह से तुरंत परिवहन की व्यवस्था बनाई गई है। उन्होंने बताया कि सभी छोटे बड़े वृक्षों पर हैमरिंग की गई है और हैमर करने के बाद ही उन लकड़ियों का परिवहन किया जा रहा है। काटी गई सभी लकड़ियों को परिवहन कर गर्रा डिपो में पहुंचाया जाएगा।
जहां डीपी लॉट बनाए जाएंगे,लकड़ियों की विभिन्न कैटेगरी बनाई जाएगी।जिसके उपरांत नीलामी की प्रकिया शुरू होगी। जहा ठेकेदारो द्वारा बोली बुलवाकर लकड़ियों की नीलामी कराई जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि वन विभाग द्वारा पेड़ कटाई का कार्य प्रगति पर है जो जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। जिसके उपरांत पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क के चौड़ीकरण का कार्य कर अन्य प्रक्रिया को पूरी कर बाईपास का निर्माण कराया जाएगा।