पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हसन हुसैन और तमाम शहीदाने कर्बला की शहादत का पर्व मोहर्रम 9 अगस्त मंगलवार को जिला मुख्यालय सहित जिले भर में मनाया गया । जहा पूरे दिन विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए गए। यौमे आशूरा के नाम से जाने जाने वाले इस खास दिन में मुस्लिम धर्मावलंबियों द्वारा आशूरा की विशेष नमाज मस्जिदों व घरों में अदा की गईं. इसके अलावा जगह जगह ताजिए निकालकर अखाड़े का आयोजन कर, जगह जगह लंगर ए आम, खिचड़ा, शरबत आदि तक्सीम कर शहीदाने कर्बला को याद किया गया. इस विशेष दिन पर प्रति वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी वार्ड न 10, इमामबाड़े, वार्ड न 3, से ताजिया निकाला गया जिसमें भरवेली सहित अन्य जगहों के संदल और ताजिए शामिल हुए।इसके अलावा मुस्लिम समाज के लोगो ने आज के इस खास दिन में यौमे आशूरा का रोजा रख विशेष इबादत की.वही लोगो ने कब्रिस्तान पहुंचकर अपने मरहुमीन और बुजुर्गो को याद किया। वही जगह-जगह लंगर खिचड़ा वितरण अन्य कार्यक्रम संपन्न कराए गए,इसके आलावा घर घर- शरबद खिचड़ा का वितरण कर शहीदाने करबला को याद किया गया. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार आशुरा के दिन का ऐतिहासिक महत्व है। यौमे आशुरा इस्लामिक तारीख के मुताबिक बहुत ही फजीलत और अजमत वाला दिन है।
मस्जिदों मे बताई गईं दास्ताने कर्बला
मोहर्रम माह के एक तारीख से लेकर 10 तारीख तक शहर की जामा मस्जिद में ईमाम द्वारा धर्मावलंबियों को शहीदाने कर्बला और हजरत ईमाम हुसैन की जीवनी से जुड़ी तकरीर दी गईं. जहां आज यौमे आशुरा पर विशेष तौर पर शहीदाने कर्बला पर विशेष तकरीर, विशेष नमाजे आदि की जानकरिया दीं गईं.नगर की विभिन्न मस्जिदो में इमाम हुसैन की शहादत पड़ी गई। देश में अमन-चैन व खुशहाली की कामना करते हुए पीडि़त लोगों की सेवा का संदेश दिया। जहां इमाम द्वारा शहीदाने करबला की जीवनी से प्रेरणा लेने, उनके बताए मार्ग पर चलने,झूठ फरेब से बचने, ज्यादा से ज्यादा गरीबों की मदद करने, सदका खैरात करने और ईमान की राह पर चलने की नसीहते दीं गईं।
बनाए गए ताजिए
देखा जाये तो इमामबाडे में ताजिया बनाने की वर्षो पुरानी परंपरा चली आ रही है। मोहर्रम पर्व पर ताजिया के रूप में हिन्दू-मुस्लिम कौमी एकता की अनूठी मिसाल भी पेश होती हैं, जो आज भी कायम है।मोहर्रम पर्व पर मन्नती ताजिया बनाने का क्रम इस बार भी जारी रहा जहाँ अकीदतों के ताजिये को तैयार कर उन्हें ठंडा किया गया।
त्यौहारो को लेकर पुलिस ने बढाई सुरक्षा व्यवस्था
यौमे आशूरा सहित आगामी समय मे आयोजित होने वाले विभिन्न पर्व व कार्यक्रमो को लेकर पुलिस ने नगर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है जहां पुलिस वरिष्ठ अधिकारी के नेतृत्व में पुलिस के अधिकारियों कर्मचारियों, कोतवाली थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस बल ने नगर का निरीक्षण कर नगर व जिले वासियों से इस पर्व को मिलजुलकर शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील करते हुए प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी इन त्योहारों मे अमन चैन शांति का पैगाम देने की बात कही है।