सामंथा रुथ प्रभु ने खुलासा किया कि वो एक्टिंग में इसलिए आईं, क्योंकि सामंथा की फैमिली के पास उनकी हायर एजुकेशन के लिए पैसे नहीं थे। साथ ही सामंथा ने बताया कि उनके पिता ने उन्हें पैसे देने से मना कर दिया था। करण ने जब सामंथा से पूछा कि क्या एक्टिंग में आना उनका सपना था। जिस पर एक्ट्रेस ने कहा, “नहीं, ऐसा मैंने कभी नहीं सोचा था। दरअसल मेरे पास कोई चॉइस नहीं थी क्योंकि घर पर कुछ सही नहीं चल रहा था। हमारे पास आगे की पढ़ाई करने के लिए पैसे नहीं थे। जब मेरे पिता ने कहा कि ‘मैं तुम्हारे फीस नहीं भर सकता’, उसी वजह से मेरी लाइफ पूरी तरह बदल गई।” सामंथा के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही फिलिप जॉन के साथ ‘अरेंजमेंट्स ऑफ लव’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में सामंथा एक बायसेक्शुअल कैरेक्टर का रोल प्ले करती दिखेंगी, जो खुद की डिटेक्टिव एजेंसी चलाती हैं। इसके अलावा उनके पास ‘शकुंतलम’, ‘यशोदा’ और ‘खुशी’ जैसी फिल्में हैं। एक्ट्रेस ने अपना डिजिटल डेब्यू ‘द फैमिली मैन 2’ से किया था।