पॉलिटेक्निक के छात्र ने फंदे से लटककर दी जान

0

पॉलिटेक्निक के छात्र ने फंदे से लटककर दी जान
देवरिया/बैतालपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के अंवराचौरी चौराहे पर किराए का कमरा लेकर पॉलिटेक्निक की पढ़ाई करने वाला छात्र ने बुधवार को फंदे से लटककर जान दे दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कुशीनगर जिले के हाटा कोतवाली अंतर्गत गिदहा धनहा गांव निवासी उमेश चंद्र यादव ने अपने छोटे बेटे आदित्य यादव का नामांकन देवरिया स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक द्वितीय वर्ष में कराया था। उसने कॉलेज के बगल में ही अंवराचौरी चौराहे पर किराए का कमरा ले रखा था। बुधवार को घर से ज्यादा कॉल आने के बाद भी जब आदित्य का मोबाइल नहीं उठा तो घर वालों ने भवन स्वामी के पास फोन किया।भवन स्वामी ने भी कई बार दरवाजा खटखटाया, लेकिन आवाज नहीं आई तो लोग सकते में आ गए। किसी तरह दरवाजा खोला तो अंदर का दृश्य देख सभी दंग रह गए। आदित्य ने फंदे से लटककर जान दे दी थी। सूचना के बाद घटनास्थल पर परिवार व पुलिस के अलावा अन्य लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में प्रभारी कोतवाल राजू सिंह ने बताया कि मृत युवक पॉलिटेक्निक का छात्र था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
छात्र के डिप्रेशन में रहने की चर्चा
उधर पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य जेबी सिंह ने बताया कि सीधे सिविल के द्वितीय वर्ष में आदित्य का एडमिशन हुआ था। उसके साथियों के अनुसार वह कई दिनों से किसी पारिवारिक वजह से डिप्रेशन में चल रहा था। हालांकि यह उम्मीद नहीं थी कि इस बात को लेकर वह इतना बड़ा कदम उठा लेगा। अभी तो परीक्षा को भी कोई दबाव नहीं था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here