पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में नहीं होगी मतगणना,मध्य प्रदेश टेक्निकल बोर्ड ने भेजा महाविद्यालय को पत्र !

0

आगामी दिनों में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और नगरी निकाय चुनाव के लिए जिला स्तर पर बनाए जाने वाले मतगणना केंद्र पर अभी असमंजस की स्थिति बनी हुई है?

इसके पीछे बड़ा कारण राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भोपाल द्वारा पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के लिए यह आदेश जारी किया जाना कि पॉलिटेक्निक कॉलेज भवन परिसर में चुनाव संबंधित कोई भी गतिविधि संचालित नहीं की जाएगी? ना ही महाविद्यालय के स्टाफ की ड्यूटी चुनाव कार्य में लगाई जाएगी।

इसके पीछे बड़ी वजह 30 जून तक पॉलिटेक्निक महाविद्यालय सेमेस्टर सिस्टम की परीक्षा और उसके बाद केंपस इंटरव्यू सहित अन्य गतिविधियां संचालित करना है।

इस दौरान जब हमने कलेक्ट्रेट कार्यालय से जानकारी ली तो निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारियों ने यही बताया कि अब तक मतगणना स्थल कहां बनाया जाएगा इसकी आधिकारिक जानकारी उनके पास नहीं आई है।

आपको बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य चुनाव की मतगणना ब्लॉक स्तर पर होनी है। ऐसे में बालाघाट ब्लॉक की मतगणना सहित नगरी निकाय चुनाव में बालाघाट नगर पालिका के चुनाव की मतगणना पूर्व में अन्य चुनाव की तरह शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में होती रही है।

लेकिन आपको बता दें कि पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के आधे से अधिक परिसर में विधानसभा और लोकसभा चुनाव की ईवीएम रखी हुई है। जिसकी सुरक्षा के लिए बकायदा पुलिस बल भी तैनात हैं।

इस कारण पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में पहले से ही बमुश्किल दो शिफ्ट में संचालित करके पढ़ाई पूरी की जा रही है। ऐसे में यदि पॉलिटेक्निक महाविद्यालय भवन का अधिग्रहण चुनाव के लिए किया जाता है तो सबसे पहले 30 जून तक आयोजित होने वाली सेमेस्टर सिस्टम परीक्षा प्रभावित होगी। उसके अलावा अन्य शैक्षणिक गतिविधियां भी प्रभावित हो सकती है।

इस मामले में जानकार यही बताते है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सहित नगरी निकाय चुनाव बालाघाट नगर पालिका मतगणना के लिए जिला प्रशासन जिला निर्वाचन अधिकारी शायद तक उत्कृष्ट स्कूल भवन को अधिग्रहण कर सकते हैं, हालांकि एक जानकारी और मिल रही है कि कलेक्टर कार्यालय परिसर के भीतर बनाए गए निर्वाचन कार्यालय को भी इस कार्य के लिए जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here