पोलैंड और मेक्सिको के बीच यहां खेला गया फीफा विश्व कप फुटबॉल मुकाबला गोलरहित रहा। ग्रुप सी के इस मुकाबले में कोई भी टीम गोल नहीं कर पायी। इस मैच में पोलैंड के स्टार खिलाड़ी रॉबर्ट लेवानडॉस्की ने पेनल्टी पर गोल करने का अवसर खो दिया , जिससे टीम के हाथ आयी जीत फिसल गयी। इस मैच में मैक्सिको के खिलाड़ियों ने भी अपनी ओर से गोल करने के पूरे प्रयास करते हुए दूसरे हाफ में पोलैंड पर काफी दबाव बनाया पर वह गोल करने में नाकाम रही।
मैच के 56वें मिनट में मेक्सिको के खिलाड़ी हेक्टर मोरेनो ने पोलैंड के कप्तान लेवानडॉस्की को खींच दिया जिस कारण उन्हें पीला कार्ड दिखाया गया। इसके बाद पोलैंड को पेनल्टी किक मिली पर पोलैंडकी उम्मीदों पर मैक्सिको के कप्तान और गोलकीपर गुइलेर्मो ओचोआ ने पानी फेर दिया। ओचोआ ने लेवानडॉस्की के इस शानदार शॉट को रोक कर अपने देश के प्रशंसकों को जश्न मनाने का मौका दिया! ओचाओ का यह पांचवां विश्व कप है.
वहीं यह पहली बार हुआ जब लेवानडॉस्की पेनल्टी को गोल में नहीं बदल पाये। इसके बाद मैक्सिको की टीम ने आक्रमण करते हुए पोलैंड पर दबाव बनाने का प्रयास किया पर पोलैंड की ओर से भी गोलकीपर वोज्शिएक सजेस्नी ने अच्छे बचाव करते हुए कोई गोल नहीं होने दिया।