नगर के भीतर भारी वाहनों की आवाजाही को रोके जाने की मंशा से यातायात पुलिस द्वारा नगर के मेन रोड में जैन मंदिर के पास पोल बैरिकेड लगाया जा रहा था जिसका वैनगंगा मजदूर यूनियन से जुड़े हमाल मजदूरों एवं व्यापारियों द्वारा कड़ा विरोध जताया गया। मजदूर और व्यापारियों के विरोध को देखते हुए फिलहाल पोल बेरिकेड लगाने के कार्य को रोक दिया गया है, लोगों के विरोध को देखते हुए पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे लेकिन इस पर कोई निर्णय नहीं निकल पाया। अब इसका समाधान पुलिस अधीक्षक द्वारा मौके का निरीक्षण कर निकाले जाने की जानकारी सामने आ रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर में करीब 12 बजे यातायात पुलिस के अमले द्वारा मेन रोड में जैन मंदिर के पास बैरिकेड लगाया जा रहा था ताकि भारी वाहनों का मार्केट में अंदर प्रवेश न हो। यह जानकारी लगते ही वैनगंगा मजदूर यूनियन के जिला अध्यक्ष विशाल बिसेन एवं हमाल मजदूर मौके पर पहुंच गए वहीं कुछ व्यापारी भी पहुंचे जिनके द्वारा पोल बैरिकेड लगाने को लेकर विरोध जताया गया। लोगों के विरोध को देख सीएसपी अंजुल अयंक मिश्रा, कोतवाली थाना प्रभारी कमलसिंह गहलोत, यातायात थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह यादव मौके पर पहुंचे। इनकी उपस्थिति में लोगों द्वारा वैनगंगा मजदूर यूनियन के लोगों द्वारा कहा गया यहां पोल बैरिकेड लगाए जाने से व्यापारियों को परेशानी तो होगी ही लेकिन उससे ज्यादा हमारे मजदूरों को समस्या होगी, इसलिए इस बैरिकेड को यहां न लगाते हुये सुभाष चौक में लगाया जाये।
मामले का समाधान न होते देख पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा वैनगंगा मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों एवं संबंधित व्यापारियों को कलेक्टर कार्यालय में शाम को होने वाली सड़क सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में उपस्थित होने के लिए कहा गया। बताया जा रहा है कि उस बैठक में इस विषय पर चर्चा की गई लेकिन कोई सकारात्मक निर्णय नहीं निकल पाया। बल्कि पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ द्वारा कहा गया कि वे स्वयं मौके पर जाकर निरीक्षण करेंगे और उसकी जानकारी कलेक्टर को देंगे, जिसके बाद इस पर उचित निर्णय लिया जाएगा।
इसके संबंध में वैनगंगा मजदूर यूनियन के जिला अध्यक्ष विशाल बिसेन ने बताया कि यातायात विभाग द्वारा जैन मंदिर के पास परमानेंट पोल बैरिकेड लगाएं जा रहे थे, इससे बड़े ट्रक जो आते हैं उसकी लोडिंग अनलोडिंग करने 30 से 40 व्यापारियों को दिक्कत होगी लेकिन उससे ज्यादा मजदूरों को समस्या होगी। अभी मजदूर गोदाम में गाड़ी खड़ी होती है तो 1 दिन में 3 से 5 ट्रक खाली कर देते हैं लेकिन बैरिकेड लग जाने से बड़ी गाड़ियां गोदाम तक नहीं जा पाने की स्थिति में बड़ी मुश्किल से एक गाड़ी खाली हो पाएगी और मजदूरों को 100 मीटर तक सामान धोना पड़ेगा। मजदूर भी इंसान हैं उनकी परेशानी को भी समझना चाहिए, अगर ट्रैफिक की समस्या हो रही है तो ट्राफिक के नियम तय करें मजदूरों पर इसका बोझ नहीं पड़ना चाहिए। श्री बिसेन ने कहा कि प्रशासन से हमारा संघर्ष आम आदमी व्यापारी और मजदूर के हित को लेकर है, हमारे यूनियन ने तय कर लिया है प्रशासन जबरन कार्रवाई करेगा तो मजदूर काम बंद कर देंगे। हम चाहते हैं कि परमानेंट अगर बैरिकेड लगाना है तो सुभाष चौक में लगाया जाए, हमारे द्वारा सुभाष चौक में हाइट लिमीटर लगाने की बात प्रशासन के सामने रखी गई है।
वही व्यापारी सौरभ बागरेचा ने बताया कि पोल बैरिकेड लगाना समस्या का समाधान नहीं है। यह होलसेल मार्केट है यहां का मार्केट सुभाष चौक से प्रारंभ होकर जयहिंद टाकीज मैदान में समाप्त हो जाता है। यहां के दूरवर्ती जो ब्लॉक है वह सब बालाघाट पर ही डिपेंड है। निर्णय यही हुआ है सुबह 11 बजे तक गाड़ियां लोड करेंगे, उसके बाद गाड़ी आती है तो प्रशासन चालान काटे। अगर दोपहर में गाड़ी आती है तो ट्राफिक खत्म होने पर शाम को गाड़ियां लगाया जा सकता है। जो जानकारी मिली है उसके अनुसार बैरिकेड अभी नहीं लगाए जा रहे हैं ट्रायल स्वरूप यह किया जा रहा था।