गर्मी का दौर शनै:शनै: बढऩे लगा है। लोगो के कंठ अब सूखने लगे है और पानी की तलाश में इधर उधर भटक रहे है। मगर पानी की कमी के चलते अब लोगों द्वारा नगर पालिका परिषद से यह गुहार लगाई जा रही है कि नगर के प्रमुख चौक व सार्वजनिक स्थलों पर प्यासे कंठ को तर करने पानी प्याऊ खोले जाये। गौर करने वाली बात है कि जिले के बाद अगर कोई मुख्यालय सबसे बड़ा है तो वो वारासिवनी है। ऐसे में लोगो की काफी आवाजाही रहती है। जो वर्तमान गर्मी के समय में पानी के लिये मोहताज दिखाई दे रहे है।
पानी प्याऊ की नितांत आवश्यकता – अमजद
पद् मेश से चर्चा में नगर के अमजद खान ने बताया कि वे नगर के कटंगी रोड़ स्थित परशुराम चौक पर पान का व्यवसाय करते है। बीते कुछ दिनो से देखा जा रहा है कि वे अपने लिये जो पानी की केन बुलाते है। उसका पानी मुसाफिर व बाजार आने जाने वाले लोग पीते है। ऐसे में उन्हे जहां पहले एक पानी की केन लगती थी अब दो व कभी कभार ३ केन बुलानी पड़ रही है। लोग अपना गला तर करने पानी के लिये इधर उधर भटकते हुये दिखाई देते है। ऐसे में वे नगर पालिका परिषद से गुजारिश करते है कि दिन पर दिन गर्मी का प्रकोप बढ़ेगा जिसको देखते हुये नगर पालिका को अब प्याऊ खोलना नितांत आवश्यक हो गया है ताकि दूर दराज से आने वाले लोगों को राहत मिल सके।
कई दुकानों पर जाकर पीना पड़ता है दूषित पानी – रविशंकर
इसी तरह कटंगी कलगॉव निवासी रविशंकर बिसेन ने बताया कि वो मार्केटिंग कार्य से प्रतिदिन वारासिवनी आता है। जहां वो अपनी मोटर साईकिल खड़ी कर पैदल ही मार्केटिंग के तहत उसके पास का सामान बेचता है। ऐसे में गर्मी होने से कई बार अगर प्यास लगी तो किसी दुकान में जब पानी मांगो तो कुछ लोग तो पानी पिलाते है मगर कुछ लोग पानी देने से मना कर देते है। साथ ही कई स्थानों पर जो पानी मिलता है वो दूषित होता है। जिससे बीमार होने की संभावना रहती है। ऐसे में वे यह मांग करते है कि नगर पालिका परिषद द्वारा सड़क किनारे व प्रमुख चौक चौराहे पर प्याऊ खोले ताकि लोगों को गर्मी के मौसम में राहत मिल सके।
गर्मी का मौसम प्रारंभ हो चुका है पानी प्रूाऊ तो खुलना चाहिये – रंजीता
वही बकेरा ग्राम पंचायत से प्रतिदिन महाविद्यालय आने वाली छात्रा कुमारी रंजीता सहारे ने पद्मेश को बताया कि गर्मी का मौसम शुरू होते ही पानी प्यास काफी लगती है। हम लोग काफी दूर से वारासिवनी नगर स्थित महाविद्यालय में पढऩे आते है। कई बार यात्री वाहन के इंतजार में हमें घंटो खडा रहना पड़ता है। ऐसे में प्याऊ की अगर व्यवस्था नगर पालिका बना दे तो निश्चित ही सभी वर्ग को काफी सुविधा होगी और यह गर्म मौसम में सौगात जैसा रहेगा।
१५ अप्रैल तक खुल जायेंगे पानी के प्याऊ – नपाध्यक्ष
इस माामले में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सरिता मनोज दांदरे ने दूरभाष पर पद्मेश को बताया कि हम लोग भी यह बात को महसूस कर रहे है कि गर्मी अचानक से बढ़ गई है। ऐसे में नगर के प्रमुख चौक चौराहो पर ठंडे पानी के प्याऊ खोले जाये। जिसकी तैयारी भी हमारे द्वारा प्रारंभ कर दी गई है। १५ अप्रैल से नगर के सभी प्रमुख चौक व कुछ सार्वजनिक स्थलो पर पानी प्याऊ खुल जायेंगे।