प्रतिभा सम्मान योजना २०२१-२२ के प्रतिभागियों को कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने कलेक्ट्रेट में सम्मानित किया। कांर्यक्रम का आयोजन ह्यूमन केयर एंड डेवलपमेंट काउंसिल जबलपुर द्वारा आयोजित की गई थी। इस दौरान नगर निगम कमिश्नर आशीष वशिष्ठ, जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी सहित प्रतिभावान विद्यार्थी के टीचर्स व पेरेंट्स उपस्थित थे। इस दौरान कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा ने बच्चों को बधाई व शुभकामनाएं दी। साथ ही उनसे बातचीत कर कहा कि सुंदर भविष्य के लिये लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करना चाहिये। कड़ी मेहनत के साथ-साथ अपना कार्य स्मार्ट कैसे हो यह भी सीखें। इसके लिए अंदर से प्रेरणा का भाव हो। हम समाज को बेहतर क्या दे सकते हैं इस पर भी विचार करते हुए व्यक्तित्व विकास करने संबंधी बातें कहे। कलेक्टर ने बच्चों से प्रेरणास्पद संवाद किये। कमिश्नर नगर निगम ने भी बच्चों से टेंशन लिये बिना अच्छे से पढ़ने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बेहतर जीवन के लिये जीवन में कई विकल्प हैं विकल्प का चयन कर बिना मानिसक दबाव के लक्ष्य को देखते हुए मेहनत करने को कहा साथ ही बच्चों से विशेष रूप से कहा कि हमेशा लक्ष्य बड़ा ही रखें। प्रदेश में आयोजित चित्रकला एवं शोध प्रातियोगिता जिसमें विषय- बंद स्कूल का कल्पना चित्र, कोरोना महामारी से देश से होने वाले परिणाम, भारत में शिक्षा का स्तर सुधार एवं उपाय जैसे विषयों पर प्रदेश में आयोजित चित्रकला एवं शोध प्रतियोगिता में जिला स्तर पर छात्रों ने मेरिट में स्थान प्राप्त किया जिसमें प्रांजल राठौर, केन्द्रीय विद्यालय -१ एसटीसी, जबलपुर असैनी सुमेधा, अक्षित शिवहरे, ईशिता योगेश, आद्या तिवारी, हर्षिता मथारू, अम्रतेश सिंह, निहारिका स्वामी, आयुश ग्रेवाल, शाश्वत विभोर, श्रुति अखरेल, कृष्णा कुशवाहा सहित प्रकृति राव ने मेरिट में स्थान प्राप्त किया, चयनित छात्र शहर के विभिन्न संस्थाओं से संबंधित थे जिसमें लिटिल वल्र्ड स्कूल, सेंट नार्बट स्कूल, सेंट जोसेफ कन्या स्कूल, गुरूनानक हायर सेकेन्ड्री स्कूल प्रेमनगर, एपीएन नर्मदा स्कूल सहित संस्थाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम के प्रभारी, सीईओ- शुभ्रा शुक्ला, योजना समन्यवक अंजली मेहरा, साक्षी वर्मा ने आभार व्यक्त किया है।