प्रतीक बब्बर बॉलीवुड के सबसे मशहूर एक्टर्स में से एक हैं, जिन्हें उनके काम के लिए सराहा जाता है। वह दिवंगत एक्ट्रेस स्मिता पाटिल और राज बब्बर के बेटे हैं। एक्टर हाल ही में सुर्खियों में तब आए जब पता चला कि प्रतीक 14 फरवरी, 2025 को प्रिया बनर्जी के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। बब्बर परिवार में नई शादी के बारे में जानने के लिए फैंस एक्साइटेड थे। हालांकि, इन सबके बीच राज बब्बर के दूसरे बेटे आर्य बब्बर ने खुलासा किया कि उन्हें प्रतीक बब्बर की शादी में इनवाइट नहीं किया गया है।
शुक्रवार, 14 फरवरी को होने वाली प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी की शादी ने उनके फैंस को एक्साइटमेंट से भर दिया है, लेकिन बब्बर परिवार में अलग ही लहर चल रही है। प्रतीक के सौतेले भाई आर्य बब्बर ने हाल ही में बताया कि गेस्ट में परिवार को नहीं बुलाया गया है। आर्य ने कहा, ‘हमें एक परिवार के तौर पर इनवाइट नहीं किया गया है। मुझे यकीन है कि हम अभी भी करीब हैं। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि यह कैसे हुआ है। मुझे लगता है कि किसी ने उनके दिमाग पर बहुत अधिक नियंत्रण कर लिया है। वह परिवार में इस तरफ से किसी से जुड़ना नहीं चाहते हैं। उन्होंने किसी को भी नहीं बुलाने का फैसला किया है।’
प्रतीक बब्बर ने घरवालों को शादी में नहीं बुलाया
उन्होंने कहा, ‘मेरी मां ही हैं जिन्होंने इस बिखरी हुई फैमिली को एक फंक्शनल फैमिली में बदला है। अगर आप मेरी मां को नहीं बुलाना चाहते हैं, तो कम से कम डैड को तो बुलाना चाहिए था। ज़िंदगी किसी फिल्म से कम नहीं है। घर में कोई न कोई तो है जो उन्हें कंट्रोल कर रहा है। मैं नहीं चाहता कि यह प्रतीक हो, और मुझे नहीं लगता कि वह ऐसा है।’ जैसे-जैसे शादी की घड़ी नज़दीक आ रही है, फैंस प्रतीक और प्रिया के खास दिन को देखने के लिए बेताब हैं। इस बीच, बता दें कि यह प्रतीक की दूसरी शादी होगी और उन्होंने पहले सान्या सागर से शादी की थी।