ठंड की शुरुआत के साथ ही प्रदेश के कई हिस्सों में प्रवासी पक्षियों के आने की शुरुआत हो चुकी है इसके साथ ही बर्ड फ्लू ने भी अपनी दस्तक दे दी है जिसके बाद प्रदेश शासन द्वारा वन विभाग को अलर्ट कर दिया गया है हालांकि जिले की भीतर प्रवासी पक्षियों की संख्या नहीं के बराबर बीते कुछ वर्षों में देखी जा रही है बावजूद इसके वन विभाग के अधिकारी एहतियात बरतने की जानकारी दे रहे हैं।
कान्हा राष्ट्रीय पार्क के क्षेत्र संचालक एसके सिंह बताते हैं कि पार्क के अंतर्गत कहीं भी जलाशयों में प्रवासी पक्षियों की संख्या नहीं देखी गई है बावजूद इसके उनके द्वारा अधीनस्थ कर्मचारी अधिकारियों को बर्ड फ्लू के संदेह को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया गया है और हर स्थिति पर नजर रखने के लिए निर्देशित किया गया है।
आपको बता दें कि बीते दिनों इंदौर के रिहाईसी क्षेत्र में प्रथम इलाकों में ब्लड फ्लू बीमारी की पुष्टि हुई है इसे देखते हुए वन विभाग ने प्रदेश के सभी संरक्षित क्षेत्रों के प्रबंधकों को सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं।
दिए गए निर्देशों के अनुसार जलाशयों और अभयारण्यों के अंदर प्रवासी पक्षियों पर विशेष निगरानी रखने के लिए कहा गया है। इसके अलावा जलाशयों के आसपास की बस्तियों में पाले जाने वाले मुर्गी, पोल्ट्री फॉर्म, घर पर पाली जाने वाली मुर्गी पर नजर रखते हुए खून के भी सेंपल लेने को कहा गया है।