प्रदेश में रोजाना 30 बच्चे गायब हो रहे हैं।जिसके चलते नाबालिगों के गुमशुदगी के मामलों में मध्य प्रदेश नंबर वन बना हुआ है तो वही बाल अपराध के मामले में प्रदेश दूसरे स्थान पर है।
यह बात भले ही चौंकाने वाली हो किंतु सत्य है।
जिसके आंकड़े आवाज संस्था भोपाल के निदेशक और प्रमुख प्रशिक्षक प्रशांत दुबे ने शुक्रवार को नगर के एक निजी होटल में आयोजित एक कार्यशाला में जारी किए हैं।
जहां उन्होंने बच्चों से जुड़े मामलों को संवेदनशील बताते हुए विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से इस पर विराम लगाने की बात कही है वहीं कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों सदस्यों व अन्य ने अपने अपने स्तर पर बाल तस्करी को रोकने और बाल अपराधों के खिलाफ प्रयत्न करने का संकल्प लिया है।