प्रधान आरक्षक रामलाल यादव का दिल का दौरा पड़ने से दुखद निधन

0

तिरोड़ी थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक रामलाल यादव 53 वर्ष की ड्यूटी के दौरान दिल का दौरा पड़ने से दुखद निधन हो गया। 2 अगस्त को 11:00 बजे करीब थाने में दिल का दौरा पड़ने के बाद प्रधान आरक्षक श्री यादव को तुरंत ही कटंगी अस्पताल लाया गया ।किंतु डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिये। प्रधान आरक्षक श्री यादव का आकस्मिक निधन होने से पुलिस महकमे मे शोक का माहौल बन गया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रधान आरक्षक रामलाल यादव तिरोड़ी पुलिस थाना में हेड मोहरीरके पद पर थे। 2 अगस्त को 11 बजे करीब प्रधान आरक्षक रामलाल यादव जब थाने में बैठकर ड्यूटी लगाने के बाद किसी फाइल देख रहे थे। तभी अचानक उनके सीने में तेज दर्द हुआ तो उस समय थाने में तैनात पुलिस कर्मचारियों ने उन्हें तत्काल शासकीय अस्पताल कटंगी लाये। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिए। तिरोड़ी थाने से शासकीय अस्पताल कटंगी लाते समय रास्ते में ही उनका निधन हो चुका था।इस घटना की जानकारी मिलते ही तिरोड़ी थाना प्रभारी जयंत मर्सकोले, कटंगी थाना प्रभारी गहलोद सेमलिया और दोनों ही थानों के पुलिस कर्मचारी अस्पताल पहुंच गये।इसके साथ ही परिजनों को भी सूचना दे दी गई थी। प्रधान आरक्षक रामलाल यादव मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जिला बांदा निवासी है। किन्तु पुलिस विभाग में रहते हुए वे बालाघाट में ही बस गये थे । ज्ञात हो कि इसके पूर्व जब रामलाल यादव महकेपार पुलिस चौकी में तैनात थे तब भी उन्हें एक बार दिल का दौरा पड़ा था। जिसके बाद से वह अपनी सेहत के प्रति काफी सजग हो गए थे। हालांकि 2 अगस्त को उन्हें फिर से दिल का दौरा पड़ा। जिससे उनका दुखद निधन हो गया। कटंगी पुलिस ने स्व. प्रधान आरक्षक रामलाल यादव के शव का पोस्टमार्टम करवा कर उनके परिजनों को सौंप दिया है। जिनका अंतिम संस्कार तीन अगस्त को उनके गृह निवास बालाघाट में किया जाएगा। ज्ञात होगी प्रधान आरक्षक स्व. रामलाल यादव के परिवार में उनकी पत्नी एक बेटा और एक बेटी है। मिलनसार व्यक्तित्व के धनी प्रधान आरक्षक स्व. रामलाल यादव के आकस्मिक दुखद निधन पर पुलिस परिवार ने गहरा दुख व्यक्त किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here