साउथ फिल्म इंडस्ट्री के ‘रेबेल स्टार’ प्रभास के फैंस के लिए एक बुरी खबर है। अपनी अपकमिंग मूवी की शूटिंग करते वक्त वो चोटिल हो गए। इस वजह से वो जापान में ‘कल्कि 2898 एडी’ के प्रमोशन में नहीं पहुंच पाएंगे।
Prabhas इन दिनों हनु राघवपुडी की फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। इस दौरान उनके टखने (Ankle) में चोट लग गई। हालांकि, उनकी चोट का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।
प्रभास ने जापान में अपने फैंस से माफी मांगी है, क्योंकि वे वहां पर ‘कल्कि 2898 एडी’ के प्रमोशन में शामिल नहीं हो पाए थे। ये डायस्टोपियन साइंस-फिक्शन एक्शन मूवी 3 जनवरी 2025 को जापान में रिलीज होगी।
शूटिंग के दौरान पैर में लगी चोट
साउथ एक्टर ने मैसेज में लिखा था, ‘मुझ पर और मेरे काम पर हमेशा इतना प्यार बरसाने के लिए आपका धन्यवाद। मैं लंबे समय से जापान जाने का इंतजार कर रहा था। हालांकि, मुझे ये कहते हुए बहुत दुख हो रहा है कि शूटिंग के दौरान मेरे टखने में मोच आ गई और मैं वहां नहीं जा सका।’ एक्टर ने कहा, ‘कल्कि 2898 एडी’ 3 जनवरी को रिलीज के लिए तैयार है। मुझे उम्मीद है कि हम जल्द ही आपसें मिलेंगे।’