बालाघाट(पदमेश न्यूज़)।
नगर के उत्कृष्ट विद्यालय खेल मैदान में आयोजित हीरो सद्भावना लेदर बाल क्रिकेट टूर्नामेंट के छटवे दिन सोमवार को 2 क्वाटर फाईनल मैच खेले गए।
दिन का पहला क्वाटर फाइनल मैच व्यापारी एकादश रजेगांव बनाम प्रशासन एकादश के मध्य खेला गया।इस मैच में 6 विकेट से आसान जीत दर्ज कर ,प्रशासन एकादश ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया।तो वही दिन का दूसरा(प्रतियोगिता का तीसरा) क्वाटर फाइनल मैच एम पीआरआरडीए एकादश बनाम सीआरपीएफ भरवेली के बीच खेला गया। जिसमें अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सीआरपीएफ भरवेली ने 5 विकेट से मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा स्व पत्रकार सुदेश पौराणिक, स्व सुनील बिसेन,स्व ओम भारद्वाज, स्व मुकेश बढ़ई, स्व सुरेन्द्र शुक्ला, स्व अनीस खान की स्मृति में आयोजित इस हीरो सद्भावना लेदर बाल क्रिकेट टूर्नामेंट के दोनों ही क्वाटर फाइनल मैच के दौरान अंपायर की भूमिका प्रदीप राहंगडाले, प्रमोद कनौजिया ,सोनू ठाकरे, कार्तिक फुलसुंगे द्वारा निभाई गई।जबकि स्कोरर की भूमिका शुभम मेश्राम, संदीप भीमटे, प्रदीप राहंगडाले द्वारा निभाई गई।वही मैच के दौरान शंकर कनौजिया,रजनीश राहंगडाले, महेंद्र अमूले ,मुदस्सर खान द्वारा शानदार कमेंट्री की गई।
प्रशासन एकादश ने 6 विकेट से मारा मैदान
मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा आयोजित इस हीरो सद्भावना लेदर बाल क्रिकेट टूर्नामेंट में छटवे दिन का पहला(प्रतियोगिता का दूसरा) क्वाटर फाइनल सुबह 9.30 बजे व्यापारी एकादश रजेगांव बनाम प्रशासन एकादश के मध्य खेला गया। इस मैच में व्यापारी एकादश रजेगांव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और प्रशासन एकादश को क्षेत्ररक्षण करने के लिए आमंत्रित किया।व्यापारी एकादश रजेगांव ने निर्धारित 20 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 158 रन बनाए जिसमें शुभम मेघानी ने 29 रन, दीपक यादव ने 27 रन, अभिषेक बोरकर ने 26 रन का योगदान दिया।प्रशासन एकादश की ओर से डॉ निमिश गौतम ने 3 विकेट, जितेंद्र बाड़ीवा ने 4, तो वही स्नेहिल ने 2विकेट हासिल किए।उधर अपने लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी प्रशासन एकादश ने निर्धारित 16 ओवर में 4 विकेट खोकर 162 रन बनाकर 6 विकेट से आसान जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया ।जिसमें अलमास पटेल ने 47 रन, पीयूष नेवारे ने 41 रन, राजा बोधी ने 40 रन का योगदान दिया।व्यापारी एकादश रजेगांव की ओर से शिव भोयर ने 1 विकेट, दीपक यादव ने 1 विकेट, निसार अली ने 1 विकेट हासिल किए। प्रशासन एकादश के जितेंद्र बाड़ीवा को शानदार गेंदबाजी की बदौलत मैन ऑफ द मैच चुना गया।इस मैच में बतौर अतिथि योगेश देशमुख रीजनल मैनेजर मेकेस्ट्रो फार्मा,शशि वर्मा वरिष्ठ खिलाड़ी,राजेश नगपुरे मौजूद थे।
पसीआरपीएफ ने 4 विकेट से जीता मैच
मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा आयोजित इस हीरो सद्भावना लेदर बाल क्रिकेट टूर्नामेंट में छटवे दिन का दूसरा (प्रतियोगिता का तीसरा) क्वाटर फाइनल मैच एमपीआरआरडीए एकादश बनाम सीआरपीएफ भरवेली के बीच खेला गया।जहा
एमपीआरआरडीए एकादश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और सीआरपीएफ भरवेली को क्षेत्ररक्षण के लिए आमंत्रित किया।जिसमें निर्धारित 20 ओवर में एमपीआरआरडीए ने अपने 8 विकेट खोकर 153 रन बनाए। सीआरपीएफ भरवेली की ओर से प्रतीक शर्मा ने 2 विकेट, राहुल शर्मा ने 2 विकेट, मोतीलाल जागीर ने 1 विकेट ,रविन्द्र रावत ने 1 विकेट हासिल किए।उधर लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीआरपीएफ भरवेली ने 18 ओवर में 159 रन बनाकर 5 विकेट से मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सीआरपीएफ भरवेली की ओर से राहुल शर्मा ने 88 रन, सोमू ने 41 रन को योगदान दिया। एमपीआरआरडीए एकादश की ओर से सुजीत डोकेवर ने टूर्नामेंट की पहली हैट्रिक लेते हुए 4 विकेट प्राप्त किए।सीआरपीएफ भरवेली के खिलाड़ी राहुल शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।इस मैच में बतौर अतिथि भारती ठाकुर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद,संगीता कावरे सभापति,वकील वाधवा सभापति,खगेश कावरे मौजूद थे।
प्रतियोगिता का अंतिम क्वाटर फाइनल मैच आज
मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा आयोजित हीरो सद्भावना लेदर बाल क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रतियोगिता का अंतिम क्वाटर फाइनल मैच सुबह 11 बजे पुलिस इलेवन बनाम वारासिवनी एकादश के मध्य खेला जाएगा।आयोजन समिति के अध्यक्ष इंद्रजीत भोज,ओमेंद्र बिसेन,नईम खान,आकाश श्रीवास्तव, रजनीश राहंगडाले,शैलेंद्र गुमास्ता सहित समस्त साथियों ने खेल प्रेमी जनता से उपस्थिति का आग्रह किया है।