प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में 500 वर्ष के लंबे इंतजार के बाद 22 जनवरी को भगवान श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है।इस ऐतिहासिक पल को अविस्मणीय बनाने का हर कोई प्रयास कर रहा है।जिसके तहत जिले भर में रोजाना ही विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए जा रहे है।पूरे देश सहित विश्व के कई देशो में आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में बने भव्य राममंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह का माहौल है, ऐसे में सामाजिक लोग भी बढ़-चढ़कर इस उत्सव में अपनी भूमिका निभा रहे है जिसको लेकर शनिवार को सर्व हिंदू समाज द्वारा नगर में श्रीराम पदयात्रा का आयोजन किया गया। नगर के उत्कृष्ट विद्यालय मैदान से निकाली गई यह पदयात्रा नगर के विभिन्न मार्गों का भृमण करते हुए वापस उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पहुंची। जहां इस पदयात्रा का समापन किया गया। नगर में निकाली गई इस श्री राम पदयात्रा के माध्यम से सर्व हिंदू समाज द्वारा रामभक्तों को अयोध्या के राम मंदिर में श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया, तो वही 22 जनवरी को होने वाली इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में नगर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने की भी अपील की गई। आपको बताएं की सरयू नदी तट पर अयोध्या में प्रभु श्री राम की जन्मस्थली पर रामलाल की विग्रह स्वरूप की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है जिसको लेकर संपूर्ण भारत में जश्न का माहौल है। वही बालाघाट नगर को भी इस प्राण प्रतिष्ठा के लिए दुल्हन की तरह सजाया गया है। जहां नगर में रोजाना अक्षत कलश यात्रा और घर-घर पीले चावल देकर प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण दिया जा रहा है, तो वही जगह-जगह सुंदरकांड का पाठ, भजन, हवन ,कीर्तन, पूजन प्रभात फेरी आदि का रोजाना आयोजन हो रहा है। इसी कड़ी में आज शनिवार 20 जनवरी को श्री राम पदयात्रा का आयोजन किया गया। नगर के उत्कृष्ट विद्यालय मैदान से निकल गई इस श्री राम पदयात्रा के माध्यम से नगर वासियों को 22 जनवरी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने आमंत्रित किया गया है ।आपको बताएं 22 जनवरी को नगर में भी विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए गए हैं जहां नगर को दिए उसे सजाया जा रहा है ,तो वही नगर के विभिन्न चौक चौराहो व मार्गों पर विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए गए हैं।