प्रभारी कलेक्टर फ्रैंक नोबल ए ने आदिवासी विकास विभाग के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला कान्हा टोला की शिक्षिका इमला पारधी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही इस शाला में पदस्थ अन्य शिक्षक डिलेश्वरी राहंगडाले के अनियमित रूप से शाला आने के कारण उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है कि क्यों न उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए
प्राथमिक शाला कान्हा टोला के शिक्षकों द्वारा लॉक डाउन की अवधि में मोहल्ला क्लास लगाया जाना था और इसकी मानिटरिंग और रिपोर्टिंग का कार्य जन शिक्षा केंद्र टंटाटोला के शिक्षक नरेंद्र चचाने और आर. के. बल्ले को करना था।
लेकिन उनके द्वारा अपने कर्तव्य का निर्वहन नहीं किया गया है। जिसके कारण उन्हें भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है कि क्यों न उनके विरुद्ध इस लापरवाही के लिए अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए।