Indore News। मॉडर्न ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन्स के अंर्तगत संचालित मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा प्लास्टिक रीयूज द्वारा किएटिविटी एवं नवाचार को प्रोत्साहित कर इंदौर की स्वच्छता के लिए लगातार योगदान दिया जा रहा है।
संस्था के अध्यक्ष अनिल खरैया का विजन है कि कबाड़ से जुगाड़ के माध्यम से रीयूज को प्रमोट किया जा सकता है। प्लास्टिक रीयूज द्वारा ही प्लास्टिक के उपयोगों को कम और पर्यावरण को सुरक्षित किया जा सकता है। मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल की प्राचार्य प्रदन्या कस्तूरे ने बताया कि हमारे विद्यार्थियों की कला शिक्षिका दिव्या लोटारकर द्वारा प्रशिक्षण देकर इस अभिनव प्रयोग को करने के लिए लगातार प्रेरित किया जा रहा है।
आपदा को अवसर में बदलने का प्रयास
संस्था के समूह निदेशक एवं इंदौर स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर डॉ. पुनीत कुमार द्विवेदी ने बताया कि कोविड के चलते लॉकडाउन की स्थिति में आपदा को अवसर में बदलने के लिए स्कूल द्वारा नवाचार एवं स्कील डेवलपमेंट को ध्यान में रखकर यह पहल की गई थी। अब स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में इंदौर की सहभागिता में सहयोग के रूप में इसे लिया जा रहा है। यह हमारे संस्थान के लिए गर्व का विषय है। हम सबके सहयोग एवं प्रयासों से ही इंदौर स्वच्छता का पंच लगाएगा और फिर से नंबर वन आएगा।