फटाखा व्यापारियों की लाट प्रक्रिया संपन्न

0

तहसील कार्यालय के सामुदायिक सभाकक्ष में 18 अक्टूबर को फटाखा व्यापारियों के लाट की प्रक्रिया संपन्न की गई। यह प्रक्रिया तहसीलदार राजेंद्र तेकाम नायब तहसीलदार प्रतिभा पटेल नगर पालिका राजस्व निरीक्षक दिलीप बांडेबुचे सहायक राजस्व निरीक्षक जयचंद निनावे की उपस्थिति में प्रारंभ की गई। जिसमें समस्त अस्थाई लाइसेंसी धारी पटाखा विक्रेता सभा कक्ष में एकत्रित हुए जिनके सामने लाट सिस्टम यानी एक डब्बे से प्रत्येक व्यापारी के द्वारा चिट निकाली गई जिसमें अंकित नंबर की दुकान उसे दी गई। जिसके माध्यम से करीब 59 दुकानों का आवंटन किया गया। जिसके बाद उपस्थित व्यापारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर शांतिपूर्ण ढंग से व्यापार करने की समझाइश दी गई।

वही नगर पालिका अधिकारियों की उपस्थिति में नगर के वीरांगना रानी अवंती बाई स्टेडियम में दुकानों का साइज निर्धारित कर चुना डाला गया। जिस पर टेंट डेकोरेशन वाले ने लगाना शुरू किया वही बैठक में तहसीलदार के द्वारा समस्त प्रकार के आवश्यक निर्देश देकर सतर्कता से व्यापार करने की सलाह दी।

इस दौरान नेवरगांव निवासी गगन नाम का युवक फटाखा दुकान लगाने के लिए लाइसेंस जमा करने आया तो वारासिवनी के व्यापारियों के द्वारा उसका विरोध किया गया। जिसके बाद उसके लाइसेंस पर आधारित नियम के तहत तहसीलदार के द्वारा उसे लाट में शामिल करवाए जाने के लिए कहा गया। जिसे वर्तमान में शामिल नहीं किया गया परंतु अगले दिन उपस्थित होकर चर्चा किए जाने की बात कही।

पद्मेश से चर्चा में तहसीलदार राजेंद्र तेकाम ने बताया कि प्रतिवर्ष पटाखा व्यापारियों के द्वारा दिवाली पर्व के अवसर पर दुकानें लगाई जाती है जिसके लिए बैठक कर लौट के माध्यम से व्यापारियों को दुकानें आवंटित की गई। वही सतर्कता से व्यापार करने के लिए निर्देशित भी किया गया इस दौरान 59 नॉट निकाले गए जो आगे बढ़ेंगे अभी कुछ लोगों के लाइसेंस आने के बाकी है। श्री तेकाम ने बताया कि वारासिवनी के व्यापारियों के द्वारा जिसका विरोध किया जा रहा था उस युवक को लाट में शामिल किया जाएगा जिसके लिए कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here