फर्जी दस्तावेज के आधार पर लूटी की स्कार्पियो बेचने वाले गिरोह का शातिर आरोपी गिरफ्तार

0

घटना का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 22/03/2022 आवेदक रजा अली प्रोप0 अल्प कार नि0 बाग दिलकुशां भोपाल द्वारा रिपोर्ट किया कि Cars 24 प्रा.लि. कंपनी व कंपनी के संचालक के द्वारा धोखाधड़ीपूर्वक 14.48,120/- रूपये प्राप्त कर कूटरचित दस्तावेज के आधार पर महेन्द्रा स्कार्पियो वाहन क्रं. MP 17 CC 6824 के इंजिन व चेसिस नम्बर बदलकर फरियादी को विक्रय किया गया है।
रिपोर्ट पर Cars 24 प्रा.लि. कंपनी व कंपनी के संचालक के विरूद्ध अप.क्रं. 161/22 धारा 420,467,468, 471,472 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
प्रकरण की विवेचना मे फरियादी से महेन्द्रा स्कार्पियो वाहन क्रं. MP 17 CC 6824 जप्त स्कार्पियो वाहन का वास्तविक पंजीकृत रजिस्ट्रेशन नम्बर BR06-PE-9530 होना पाया गया जिसके संबध मे जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त वाहन 27/09/2021 को थाना चिरैया क्षेत्रान्त्रगत जिला मोतिहारी बिहार से तीन अज्ञात व्यक्तियो द्वारा चालक से मारपीट कर व बंदूक अड़ाकर लूटा गया है जिस संबध मे थाना चिरैय्या (बिहार) मे अप.क्रं. 277/21 धारा 394 भा.द.वि. पंजीबद्ध किया गया है।
प्रकरण की विवेचना मे Cars 24 प्रा.लि. द्वारा भुगतान किये गये बैंक खाते व आरोपियो द्वारा घटना मे प्रय़ुक्त मोबाईल फोन नम्बर की काँल डिटेल से पाया गया कि संगठित गिरोह द्वारा स्कार्पियो वाहन को बिहार से लूटकर वाहन के नम्बर बदलकर एवं फर्जी रजिस्ट्रेशन नम्बर MP 17 CC 6824 एवं उक्त नम्बर से संबधित व्यक्ति के नाम/पते के कूटरचित दस्तावेज के आधार पर Cars 24 प्रा.लि. के माध्यम से वाहन को बेचा गया था।
तकनीकी आधार पर घटना मे संलिप्त आरोपियो की नाम/पते की पहचान की जाने पर दिनांक 11/10/2022 को थाना हबीबगंज की पुलिस टीम द्वारा दिल्ली से आरोपी हिमांशु त्रेहान को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार आरोपी से प्राप्त जानकारी व तकनीकी आधार पर उक्त टीम द्वारा सटीक सूचना के आधार पर दिनांक 15/10/2022 को घटना से संबधित वाहन विक्रय की राशि लगभग 13.00 लाख रूपये अपने बैंक खाते प्राप्त आरोपी मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है, जिसे न्यायालय पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है।
पुछताछ मे आरोपी द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा गिरोह के गिरफ्तार सदस्य हिमांशु के निर्देशानुसार कोटक महेन्द्रा बैंक के जिस खाते मे राशि प्राप्त की गई है वह खाता उसके द्वारा अपने पूर्व के किराये के निवास के पते(पुलिस से बचने के लिए गलत पते) पर खुलवाकर लाँकडाऊन मे बेरोजगार होने से कमीशन के लालच मे अपने बैंक अकाऊंट मे अपराध से संबधित राशि प्राप्त कर उस राशि को गिरोह के अन्य सदस्य के खातो मे ट्रांसफर किया गया था। उक्त आरोपी द्वारा 12वी की पढ़ाई की है एवं नोएडा स्थित प्रायवेट कंपनी मे नौकरी करता है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम/पता-* मुकेश कुमार पिता सुरेशानन्द उम्र 33 वर्ष
नि0 म.नं. 14, गली नं. 10बी मोलड़बंद एक्सटेंशन, थाना बदरपुर, नई दिल्ली
स्थाई पता – ग्राम सिरौली, थाना थलीसेण, जिला पोढ़ी गढ़वाल (उतराखंड)
उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर वारदाता का खुलासा करने मे थाना प्रभारी मनीष राज सिंह, सउनि मनोज यादव, सउनि ओमपाल, प्र0आर0 राघवेन्द्र भास्कर, आर0 अमित व्यास, आर0 शिवराज सिंह एवं तकनीकी सेल मे कार्यरत आऱ0 पुष्पेन्द्र सिंह व आर0 वी.पी. भदौरिया की सराहनीय भूमिका रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here