फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर ठगी की बढ़ी शिकायतें

0

फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर ठगी करने आपके दोस्तों से रुपये की मांग करने का तरीका इन दिनों तेजी से बढ़ रहा है। साइबर के पास लगातार शिकायतें पहुंच रही है, जिसमें आरोपितों की तलाश की जा रही है। इसे देखते हुए साइबर ने फेसबुक का उपयोग करने वालों को सुरक्षित तरीके से आइडी चलाने की अपील की है।

ऐसे करते है ठगी: आरोपित ठग आपकी प्रोफाइल में जाता है और वो खुल जाती है, तो उसमें आपकी फोटो का स्क्रीन शॉट लेकर उससे फर्जी आपके नाम से ही आइडी तैयार कर लेता है। इसके बाद वह आपके साथ फेसबुक में जुड़े दोस्तों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता है। फ्रेंड बनाने के कुछ दिन बाद वह आपके दोस्त को कोई मजबूरी बताकर आपके नाम से रुपये की मांग कर ठगी करता है।

सरकारी अधिकारी भी हो चुके ठगी के शिकार: ऐसे कई सरकारी अधिकारी है, जिनके फेसबुक की फर्जी आइडी बनाकर ठगों ने उनके दोस्तों से रुपये की मांग की। लेकिन उन अधिकारियों के दोस्त ने उनको फोन कर पूछा, जिसके बाद ठगी का पता चला।

लॉक करके रखे आइडी: फेसबुक अकाउंट चलाने के लिए कुछ सावधानियां रखना जरूरी है, जिससे कोई भी आपकी प्रोफाईल को खोल नहीं सके। वहीं आपकी फ्रेंड लिस्ट भी उनको ही दिखे, जो आपके साथ फेसबुक में जुड़े है। फेसबुक में यह सावधानी से आप और आपके परिचित ठगी से बच सकते है।

दिन में तीन से अधिक शिकायतें: साइबर प्रभारी नीरज सिंह नेगी ने बताया कि फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर ठगी की शिकायतें लगातार बढ़ती जा रही है। इसमें रोज तीन से चार शिकायतें आ रही है। जिनकी जांच की जा रही है। ठगी के लिए बचने के लिए आइडी लॉक करके रखना आवश्यक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here