फसल चरने पर चरवाहा की हत्या !

0

जिले के परसवाड़ा थाना अंतर्गत वनांचल ग्राम मुकुंदीटोला, चन्दना के खेत में हर्रा पेड़ के नीचे एक 33 वर्षीय चरवाहे का शव मिलने से समूचे ग्राम में सनसनी फैल गई ।

जानकारी अनुसार परसवाङा के चन्दना से सटे ग्राम मुकंदीटोला के खेत में हर्रा पेड़ के नीचे मिले शव की शिनाख्त ग्राम चंदना निवासी चरवाहे जीवनलाल राउत उम्र 33 वर्ष के रूप में की गई है।

मृतक जीवनलाल राउत की पत्नी अनीता राउत ने बताया की उसके पति जीवनलाल राउत ग्राम मुकुंदीटोला में भैंस चराने का काम करते थे। लेकिन बुधवार को रोजाना की तरह तय समय पर घर नहीं पहुंचा जिसके बाद मुकुंदीटोला में खोजबीन शुरू की गई तभी संतरीटोला निवासी भजनलाल राहंगडाले मिल गया और उससे पुछने पर उसने बताया कि चरवाहे जीवनलाल ने मेरे खेतों में अलसी के फसल पर भैंस चरा दिया था। जिसकी वजह से मैंने उसे मारा है और वह खेत में पेड़ के नीचे पङा है।

जब खेत मे पेड़ के नीचे जा कर देखें तो जीवन लाल की सांस नहीं चल रही थी और मुंह से खून निकल रहा था जिसकी मौत हो चुकी थी।

मृतक की पत्नी अनीता राउत के पुलिस को दिये बयान अनुसार परसवाड़ा पुलिस द्वारा संतरीटोला निवासी भजनलाल राहंगडाले उम्र 52 वर्ष, को पुलिस गिरफ्त मे ले कर मामले की जांच जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here