लालबर्रा पुलिस ने १५ जनवरी की रात करीब ८ बजे मुरझड़ निवासी ४० वर्षीय महिला श्रीमती अंजु सिहोरे की लाश खेत स्थित पेड़ से बरामद की है एवं पुलिस ने १६ जनवरी को दोपहर १२ बजे पोस्ट मार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है एवं मामले की जांच शुरू कर दी है एवं मृतिका महिला का ससुराल व मायका एक ही गांव मुरझड़ का है। वहीं मृतिका महिला के मायके पक्ष के लोगों ने महिला के पति, सास व पति के प्रेमिका पर हत्या का आरोप लगाकर उक्त व्यक्तियों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की हैै।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुरझड़ निवासी सदन सिहोरे के साथ ग्राम की ही रहने वाली श्रीमती अंजु सिहोरे के साथ २२ वर्ष पूर्व दोनों का प्रेम विवाह हुआ था जिसके बाद दोनों साथ में रहते थे जिनके दो बेटे भी है एवं नवंबर २०२२ से दोनों पति-पत्नि में किसी भी बात को लेकर विवाद होते रहता था साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि मृतिका महिला के पति का दुसरी लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था और उक्त लड़की से वहां विवाह करने वाला था इसी बात को लेकर दोनो पति-पत्नि में आये दिन लड़ाई- झगड़े होते थे और मृतिका महिला अपने पति को दुसरी लड़की के साथ विवाह करने के लिए मना करती थी तो उसका पति उसे मारपीट कर प्रताडि़त करता था जिससे महिला अंजु सिहोरे मानसिक रूप से परेशान रहती थी। इसी मानसिक प्रताडऩा से परेशान होकर महिला श्रीमती अंजू सिहोरे विगत दिवस अपने चाचा का लड़का मानपुर निवासी मेघराज लिल्हारे के घर आ गई थी और बच्चों की परीक्षा होने के कारण वह १०-१२ दिन पूर्व ही अपने ससुराल मुरझड़ चले गई थी। १५ जनवरी की सुबह भी सदन सिहोरे ने अपनी पत्नि से मारपीट किया था जिसके बाद शाम ६.३० बजे महिला का शव खेत स्थित पेड़ पर लटकी हुई दिखाई दी जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई और पुलिस घटना स्थल पहुंचकर पेड़ से शव को नीचे उतारकर आवश्यक कार्यवाही कर लाश को लालबर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया एवं रात हो जाने के कारण मृतिका महिला के शव का पोस्टमार्टम १६ जनवरी को दोपहर १२ बजे किया गया। संभावना व्यक्त की जा रही है कि मुरझड़ निवासी ४० वर्षीय महिला अपने पति के मारपीट एवं दुसरी शादी करने की बात से वे मानसिक रूप से परेशान थी इसी के चलते उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की होगी। वहीं मृतिका महिला के मायके पक्ष के लोगों का कहना है कि अंजु सिहोरे को उसके पति के द्वारा मारपीट कर हत्या की गई है और वे लोग अपने आप को बचाने के लिए फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात कहे रहे है जो गलत है। पुलिस ने प्रथम दृष्टया फांसी लगाकर अंजु सिहोरे की मौत होना पाया है, पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट कहा जा सकता है कि महिला ने आत्महत्या की है या हत्या हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
दूरभाष पर चर्चा में उपनिरीक्षक विजय बघेल ने बताया कि मुरझड़ निवासी ४० वर्षीय श्रीमती अंजु सिहोरे का शव उनके खेत स्थित पेड़ पर लटकी हुई १५ जनवरी कर रात करीब ८ बजे बरामद की गई है एवं १६ जनवरी को पोस्ट मार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है एवं मर्ग कायम कर मामले की जांच की रही है एवं प्रथम दृष्टया फांसी लगाकर आत्महत्या करना पाया गया है, पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट कहा जा सकता है कि किस कारण से महिला की मृत्यु हुई है।