नगरीय आवास एवं विकास विभाग ने प्रोविजनल फायर एनओसी जारी करने पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाने के आदेश जारी किए हैं। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने इस प्रक्रिया को तत्काल बंद करने के आदेश दिए हैं। भवन का निर्माण और फायर से संबंधित सभी आवश्यकताओं को पूरा करने और विभागीय अधिकारियों द्वारा निरीक्षण करने के पश्चात ही फायर एनओसी जारी करने का निर्णय लिया गया है।
आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने एक माह के अंदर अग्निशमन अधिनियम कानून तैयार करने और इसी विधानसभा से मानसून सत्र में पास कराने के निर्देश भी विभागीय अधिकारियों को दिए हैं।
उल्लेखनीय है, जबलपुर के एक अस्पताल में 8 लोंगों की मौत हो जाने तथा प्रदेश भर के अस्पतालों के फायर ऑडिट की जांच के बाद यह निर्णय लिया गया है।