सराफा बाजारों में सोने और चांदी के रेट में लगातार गिरावट का दौर जारी है। सोने और चांदी में निवेश करने का सोच रहे लोगों के लिए यह अच्छा मौका बताया जा रहा है। यहां जानिए गुरुवार को देश के बड़े सराफा बाजारों में सोने और चांदी का रेट क्या रहा।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, विदेशी बाजारों में भी सोने के रेट में गिरावट का दौर जारी है। ऐसे में देश की राजधानी दिल्ली के सराफा बाजार में सोने का रेट 50 रुपये गिरकर 59,600 रुपये पर पहुंच गया है। वहीं इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड का रेट गिरकर 1,906 डालर प्रति औंस पर पहुंच गया है।
गुरुवार को सराफा बाजारों में भी चांदी के रेट में गिरावट देखने को मिली, यह 400 रुपये घटकर 73 हजार रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। एक दिन पहले बुधवार को भी रेट एक हजार रुपये घट गए थे। उधर इंटरनेशनल मार्केट में चांदी का रेट 22.55 डालर प्रति औंस पर पहुंच गया है।