फिर डरा रहे कोरोना के आंकड़े, नए मामले 10 हजार के पार

0

देश में कोरोनो केस डराने लगे हैं। कोविड-19 मामलों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटों में कोरोना महामारी के 10,158 नए केस दर्ज हुए हैं। वहीं, एक्टिव मामलों की संख्या अब 44,998 हो गई है।

देश में कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। करीब डेढ़ साल के बाद महामारी के नए मामलों का आंकड़ा 10 हजार से ज्यादा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में बीते 24 घंटों में 10,158 नए कोरोना मामले सामने आए हैं।

लखनऊ में मास्क अनिवार्य हुआ

वहीं, बुधवार सुबह 24 घंटे में कोरोना के 7,830 नए केस सामने आए। 14 लोगों की मौत हुई। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि देश में वायरस स्थानिक चरण की ओर बढ़ रहा है। इसलिए मामले 10-12 दिनों तक बढ़ सकते हैं। उसके बाद इसमें कमी आएगी। इस बीच, लखनऊ में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क अनिवार्य कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here