फिर बढ़ी मानसून की सक्रियता, मध्‍य प्रदेश के 18 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी

0

मध्‍य प्रदेश में मानसून मेहरबान हो गया है। प्रदेश में मानसून की सक्रियता फिर बढ़ गई है। कई हिस्सों में तेज वर्षा का दौर जारी है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में प्रदेश के 18 जिलों विदिशा, राजगढ़, खंडवा, नीमच, मंदसौर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर कलां, अनूपपुर, उमरिया, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, पन्ना, सागर, दमोह और जबलपुर में भारी वर्षा का यलो अलर्ट जारी किया है। बता दें कि अब तक कई जिलों में भारी वर्षा होने से नदी-नाले उफान पर हैं। इसके अलावा वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारों की भी चेतावनी दी गई है। इसमें भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल, शहडोल और सागर संभाग के जिले हैं।

मध्य प्रदेश के भोपाल, सागर, रीवा, उज्जैन, चंबल समेत पांच जिलों में अत्यधिक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है और 8 इंच तक बारिश होने की संभावना है। भोपाल में सुबह भर रुक-रुक कर बारिश होती रही, जिसमें हल्की बूंदाबांदी से लेकर भारी बारिश तक शामिल है। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी एचएस पांडे ने कहा कि वर्तमान वर्षा की स्थिति पूरे राज्य में अनुकूल है। राजस्थान में जैसलमेर, शिवपुरी और सीधी के ऊपर से एक ट्रफ लाइन गुजर रही है। यह सिस्टम राजस्थान पर सक्रिय है, जिसके परिणामस्वरूप दोनों तरफ से नमी आ रही है, जिससे बारिश का मौजूदा दौर जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here