फिलीपींस में पिछले 24 घंटों में रिकार्ड 18,332 केस दर्ज होने के बाद पहली बार राजधानी मनीला क्षेत्र में कोरोना के संक्रमण के कम्यूनिटी ट्रांसफर होने का एलान किया गया है। सबसे संक्रामक डेल्टा वेरिएंट का कहर मनीला समेत देश के 16 शहरों में अब तक 1.3 करोड़ लोगों को संक्रमित कर चुका है। इसलिए सरकार ने यहां पर 21 अगस्त से दस दिनों के लिए लाकडाउन बढ़ा दिया है। फिलीपींस के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि उनके देश में सोमवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के रिकार्ड 18,332 केस दर्ज किए गए हैं। न्यूजीलैंड और वियतनाम में लाकडाउन बढ़ाया गया है। जुलाई के बाद से चीन ने पहली बार घोषणा की है कि उनके यहां स्थानीय स्तर पर कोविड-19 का एक भी केस नहीं है।
चीन में नहीं आया एक भी नया केस
चीन में सोमवार को कोविड-19 का कोई भी नया स्थानीय मामला दर्ज नहीं हुआ है। जुलाई के बाद पहली बार ऐसी स्थिति आई है। चीन प्रशासन का कहना है कि बीजिंग ने जीरो टालरेंस की स्थिति अपनाई है और इसीलिए कहा गया है कि 1200 से अधिक केसों की पुष्टि हुई है लेकिन यह सभी विदेश से आए लोग हैं।