फिल्म देखने पहुंचे आर्डनेंस फैक्ट्री के कर्मचारियों ने पर्दे पर फेंका जूता, पुलिस ने कर दिया यह हाल

0

सूर्यवंशी फिल्म देखने के लिए समदडिया माल पहुंचे आर्डनेंस फैक्ट्री के दो कर्मचारियों ने पर्दे पर जूता फेंक दिया। डायरेक्टर पर भाई भतीजावाद का आरोप लगाते हुए उन्होंने अपशब्द कहे और शोर शराबा किया। दोनों की इस हरकत से थिएटर में बैठकर फिल्म देख रहे तमाम दर्शक सन्न रह गए। माल प्रबंधन ने ओमती पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को हिरासत में ले लिया। तलाशी लेने पर दोनों के कब्जे से एक-एक चाकू मिली। आम्र्स एक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया। दोनों को रात भर ओमती थाने में रहना पड़ा। पुलिस ने बताया कि दोनों के ग्रे आयरन फाउंड्री फैक्ट्री में कार्यरत होने का पता चला है।

शराब के नशे में धुत थे: मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी हाल ही में रिलीज हुई। फिल्म देखने के लिए दर्शकों की भीड़ थिएटर पहुंची। मानेगांव केशरी नगर रांझी निवासी विद्याधर साहू (29) तथा रणधीर कुशवाहा (29) भी फिल्म देखने पहुंचे थे। थिएटर में मौजूद तमाम दर्शक फिल्म का आनंद उठा रहे थे तभी रात्रि करीब एक बजे विद्याधर व रणधीर थिएटर के भीतर शोर शराबा करने लगे। दोनों शराब के नशे में धुत थे। नशे की हालत में होने के कारण वे अपशब्द भी कह रहे थे। माल के सुरक्षा कर्मचारियों ने दोनों को समझाने का प्रयास किया। परंतु नशे की हालत में वे डायरेक्टर पर भाई भतीजावाद करने का आरोप लगाते रहे। दोनों ने कहा कि डायरेक्टर नए चेहरों (कलाकारों) को मौका न देकर पुराने चेहरों को मौका देते हैं।

चाकू रखने का कारण नहीं बता पाए: माल प्रबंधन से घटना की सूचना मिलते ही ओमती थाने से पुलिस बल को मौके पर भेजा गया। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया, जो कि चाकू रखे मिले। दोनों से चाकू रखने का कारण पूछा गया परंतु वे कुछ नहीं बता पाएं फिल्म देखने के लिए वे कार (एमपी-20 सीजे 8152) से माल पहुंचे थे। पुलिस ने कार जब्त कर ली है। बताया जाता है कि फिल्म देखने के लिए कुछ अधिकारी भी माल पहुंचे थे। उनके सामने हुई घटना को गंभीरता से लिया गया।

समदडिया माल में सूर्यवंशी फिल्म देखने पहुंचे रांझी निवासी व फैक्ट्री में कार्यरत दो युवकों ने थिएटर के भीतर हंगामा कर दिया था। जिन्हें हिरासत में लेकर तलाशी ली गई। दोनों के पास से चाकू जब्त हुई। दोनों शराब के नशे में मिले। प्रकरण दर्ज कर कार जब्त कर ली गई है।

एसपीएस बघेल, टीआइ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here