आने वाली फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ का टीजर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में एक मानवीय त्रासदी की कहानी दिखाई गई है। फिल्म में महिलाओं के जबरन धर्म परिवर्तन की कहानी बताई गई है। इसमें भारतीय दक्षिणी राज्य केरल में 32,000 महिलाओं के लापता होने के पीछे की घटनाएं शामिल हैं। टीजर में बॉलीवुड अभिनेत्री अदा शर्मा एक परिवर्तित मुस्लिम महिला फातिमा बा के किरदार में हैं। पीस टू कैमरा में कैरेक्टर अपनी दर्दनाक कहानी बताती है कि कैसे वह नर्स बनकर मानवता की सेवा करना चाहती थी, लेकिन उसका घर से अपहरण कर लिया गया और धार्मिक मोहराओं द्वारा छेड़छाड़ की गई और वो आईएसआईएस आतंकवादी में बदल गई। वह अंतत: अफगानिस्तान की एक जेल में बंद हो जाती है। केरल को हिला देने वाली घटनाओं की एक बहुत ही वास्तविक, निष्पक्ष और सच्ची कहानी होने का वादा करते हुए, टीजर अपने द्रष्टिकोण में काफी प्रभावशाली है।निर्देशक सुदीप्तो सेन ने बड़े पैमाने पर राज्य और अरब देशों की यात्रा की, स्थानीय लोगों और पीड़ितों के परिवारों से मुलाकात की। ‘द केरल स्टोरी’ विपुल शाह द्वारा निर्मित और सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित है, जो 4 साल के व्यापक और गहन शोध से बनी है।