फुटबॉल वर्ल्ड कप…मेसी की अर्जेंटीना टॉप-16 में:पोलैंड हारकर भी नॉकआउट के लिए क्वालीफाई

0

2 बार की चैंपियन अर्जेंटीना ने फुटबॉल वर्ल्ड कप के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। जर्मन क्लब पीएसजी के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी की कप्तानी में खेल रही अर्जेंटीनी टीम ने ग्रुप-C के मुकाबले में पोलैंड को 2-0 से हराया। हालांकि, हार के बावजूद पोलैंड की टीम नॉकआउट राउंड में जगह बनाने में कामयाब रही। वहीं, पहले ही मुकाबले में उलटफेर करने वाली सऊदी अरब और मैक्सिको का सफर ग्रुप स्टेज में ही थम गया।

बुधवार-गुरुवार की रात ग्रुप-C के 2 मुकाबले खेले गए। पहला अर्जेंटीना-पोलैंड और दूसरा मैक्सिको-सऊदी अरब के बीच खेला गया। दूसरे मुकाबले को मैक्सिको ने 2-1 से जीता। उसके बाद भी वर्ल्ड कप से बाहर हो गया।
इस खबर में दोनों मैचों की मैच रिपोर्ट पढ़ेंगे…

पहले अंकतालिका पर नजर
मेसी की टीम टॉप पर, पोलैंड दूसरे पर रहा

पहले मुकाबले में उलटफेर का शिकार हुई मेसी की टीम ने जीत के साथ अपने ग्रुप की अंक तालिका के टॉप में रहते हुए अगले दौर में जगह बनाई। वहीं, पोलैंड की टीम पहली हार के बावजूद दूसरे स्थान पर रही। अर्जेंटीना के 6 और पोलैंड के 4 अंक हैं। मैक्सिको और सऊदी अरब 4 और 3 अंक के साथ तीसरे और चौथे नंबर पर रहे।

अब बात अर्जेंटीना-पोलैंड मुकाबले की
स्टेडियम 974 में अर्जेंटीना की ओर से मैक एलिस्टर और जूलियन अल्वारेज ने एक-एक गोल दागे। इस मुकाबले में अर्जेंटीना की टीम ने हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन किया। अर्जेंटीना ने इस मैच में आक्रामक शुरुआत की। मेसी ने शुरुआती 10 मिनट में गोल करने के कई प्रयास किए, लेकिन गोलकीपर ने 2 बेहतरीन बचाव किए। इसके बाद भी अर्जेंटीना की टीम लगातार आक्रामक करती रही। उसके बाद भी पहले हाफ में गोल नहीं कर सकी।

दूसरा हाफ शुरू होते ही ब्राइटन मैक एलिस्टर ने अर्जेंटीना के लिए गोल दागा। यह उनका पहला इंटरनेशनल गोल था। यहां अर्जेंटीना को 1-0 की बढ़त मिल गई। 67वें मिनट में अल्वारेज ने विश्व कप में अपना पहला गोल करके अर्जेंटीना की बढ़त को दोगुना कर दिया। फर्नांडीज ने शानदार पास कर अल्वारेज के लिए मौका बनाया और वे कामयाब रहे।

दिन के आखिरी मैच में मैक्सिको जीता
मैक्सिको की टीम ने सऊदी अरब के खिलाफ अपना आखिरी मैच जीता, लेकिन टीम अगले दौर में नहीं पहुंच सकी। अपने आखिरी मैच में मैक्सिको ने सऊदी अरब को 2-1 के अंतर से हराया।
इस मैच का पहला गोल हेनरी मार्टिन ने किया। उन्होंने मैच के 47वें मिनट में मैक्सिको को 1-0 की बढ़त दिलाई। इसके बाद 52वें मिनट में लुईस चावेज ने गोल कर अपनी टीम को 2-0 से आगे कर दिया। सऊदी अरब के लिए एकमात्र गोल दूसरे हाफ के इंजरी टाइम में आया। सलेम अल्डावसारी ने गोल कर अपनी टीम की हार का अंतर कम किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here