बालाघाट : फेसबुक पर की दोस्ती शादी का झांसा देकर किया दैहिक शोषण

0

स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ एक ए एन एम ने सिवनी जिले के एक व्यक्ति के विरुद्ध शादी का झांसा देकर देहशोषण करने और रुपये हड़पने का आरोप लगाई। इस 32 वर्षीय महिला द्वारा की गई रिपोर्ट पर महिला पुलिस थाना बालाघाट में नोविल बिसेन पिता कोमल बिसेन 33 साल ग्राम पिपरिया जिला सिवनी निवासी के विरुद्ध इस महिला के साथ शारिरिक शोषण और जातिगत रूप से अपमानित करने के आरोप में अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है ।

जानकारी के अनुसार यह 32 वर्षीय महिला बालाघाट स्वास्थ विभाग में एएनएम के पद पर कार्यरत है। 20 नवंबर 2019 को फेसबुक मैसेंजर के माध्यम से इस महिला की पहचान नोविल बिसेन से हुई थी।

इसके बाद से आरोपी युवक और पीड़िता समय समय पर मिलते रहे। इस दौरान आरोपी ने स्वयं की मम्मी की तबीयत खराब होने की बात कहते हुए एएनएम से 2 लाख रुपिये मांगे।

17 जुलाई 2021 को आरोपी नोविल ने इस महिला को रजिस्टर्ड मैरिज करने के लिए बालाघाट कोर्ट बुलाया था जहां पर यह महिला 4 बजे पहुंची थी लेकिन नोविल नहीं आया। महिला ने दो ढाई घंटे इंतजार किया नोविल के नहीं आने पर उसके मोबाइल नंबर पर कॉल किया पर फोन नहीं उठाया।

महिला को शंका हुई तो फिर वह वहां से नोविल के घर पिपरिया पहुंची वहां पर महिला को पता चला कि 26 मई 2021 को नोविल की शादी हो चुकी है।

महिला पुलिस थाने में इस महिला द्वारा की गई शिकायत पर नोविल बिसेन 33 वर्ष ग्राम पिपरिया आष्टा थाना अरी जिला सिवनी निवासी के विरुद्ध 376, 376(2)एन ताहि और धारा 3(2)(5)क, 3(1)(w)(i) अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया। अपराध दर्ज होने के बाद नोविल बिसेन अपने घर से फरार हो गया जिसकी तलाश महिला थाने की पुलिस द्वारा की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here