त्योहारों के बीच चेन लूट की वारदातों वारदातों ने पुलिस प्रशासन को परेशान कर दिया है।पूर्वी क्षेत्र में दो दिन के भीतर बाइक सवार बदमाश तीन महिलाओं से चेन लूट कर फरार हो गए हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कड़ियां जोड़ी तो पता चला बदमाश देवास की ओर भागे हैं। देवास में भी इसी तरह वारदात हुई है। इससे इरानी गैंग पर शक गहराने लगा है।

एसपी(पूर्वी) आशुतोष बागरी के मुताबिक पुलिस ने तीनों घटनाओं में शामिल बदमाशों के सीसीटीवी फुटेज निकाल लिए हैं। पूर्वी क्षेत्र से तीनों एएसपी और सीएसपी की टीमों को तलाश में लगाया गया है। उन बदमाशों की जानकारी जुटाई जा रही है जो पहले चेन लूट में शामिल रहे हैं और हाल में जेल से रिहा हुए हैं। जांच में पता चला जिस तरह हीरानगर,लसूड़िया और तिलकनगर में घटना घटी उसी तरह देवास में भी वारदात को अंजाम दिया है।

लसूड़िया में लूटी चेन: स्कीम-78 निवासी 46 वर्षीय सुधा से बाइक सवारों ने उस वक्त चेन लूट ली जब पति राकेश मिश्रा के साथ ट्रेनिंग सेंटर जा रही थी। बदमाशों ने सुधा को धक्का दिया और चेन लेकर फरार हो गए।

तिलकनगर में वृद्धा को लूटा: तिलकनगर में किराना व्यवसायी हितेश जैन की 73 वर्षीय मां प्रतिभा से दो तोला वजनी चेन लेकर फरार हो गए। हितेश के मुताबिक मां घर के बाहर बैठी हुई थी। बदमाश पहले रैकी कर निकल गए। दोबारा आए और बाइक रोकी। पीछे बैठा बदमाश उतरा और चेन लेकर भाग गया।
हीरानगर में घर के पास लूटा: सुखलिया निवासी नीलम दुबे से बदमाशों ने उस वक्त चेन लूट ली जब वो घर के पास स्थित किराना दुकान की ओर जा रही थी। पति नरेंद्र दुबे के मुताबिक बदमाश करीब डेढ़ तोला वजनी चेन ले गए है।