कोतवाली क्षेत्रांगत समनापुर रोड ग्राम भटेरा के पास फोर व्हीलर का टायर फटने से मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई। जिससे मोटरसाइकिल सवार युवक घायल हो गया।
घायल युवक मुकेश भोयर 19 वर्ष ग्राम खारी थाना लालबर्रा निवासी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 8 जनवरी की शाम को मुकेश पल्सर मोटरसाइकिल में खैरी से बालाघाट आया था और सामान खरीद कर पल्सर मोटरसाइकिल में बालाघाट से खैरी जा रहा था। तभी समनापुर रोड ग्राम भटेरा के पास सामने से आ रही फोर व्हीलर कार का टायर अचानक भ्रष्ट होने से पल्सर मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और मुकेश की मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई।
मुकेश मोटरसाइकिल सहित गिरने से घायल हो गया।