वर्षों से लंबित अपनी विभिन्न 12 सूत्रीय मांगों को लेकर स्वास्थ्य विभाग के फील्ड में कार्य करने वाले कर्मचारियों ने शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है जिससे पूरे जिले में चल रही टीकाकरण व्यवस्था लड़खड़ा गई है।
मध्यप्रदेश न्यू बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले शुरू की गई इस अनिश्चितकालीन हड़ताल में,हड़ताली कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की। जिला टीकाकरण अधिकारी कार्यालय के सामने हड़ताल पर बैठे इन कर्मचारियों ने प्रोत्साहन राशि देने, पुरानी पेंशन बहाली करने, वास्तविक वेतन का निर्धारण करने,पदनाम परिवर्तन, सीधी भर्ती व पदोन्नति में प्राथमिकता देने सहित अपनी 12 सूत्रीय मांगों को पूरा करने की गुहार लगाई ।वही मांग पूरी न होने तक इस हड़ताल को जारी रखने की चेतावनी दी है।
जिले में सभी प्रकार के टीकाकरण का कार्य संभालने वाले कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से टीकाकरण की व्यवस्था लड़खड़ा गई है जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग अब इस व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था बनाने में लगा हुआ है मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान जिला टीकाकरण अधिकारी परेश उपलव ने बताया कि कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से टीकाकरण की सेवाएं प्रभावित हुई है लेकिन जिले में टीकाकरण के इस कार्य को सुचारू बनाए रखने के लिए संविदा कर्मचारियों की मदद ली जा रही है उन्होंने यह हड़ताल लंबे समय तक चलने पर संविदा कर्मचारियों से ही टीकाकरण का कार्य कराए जाने की बात कही है।